200 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज देता है Hero का यह स्‍कूटर, यहां मिल रहा हैं शानदार ऑफर

200 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज देता है Hero का यह स्‍कूटर, यहां मिल रहा हैं शानदार ऑफर


हीरो इलेक्ट्रिक के स्कूटर पर मिल रहा है शानदार ऑफर

Hero Electric Nyx-HX को एक अलग लुक में तैयार किया गया है. इसे खासतौर पर सामान लाने-ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है. कंपनी ने इसे बिजनेस-टू-बिजनेस सॉल्यूशन के तहत उतारा है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ड्राइविंग रेंज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज में 82 किलोमीटर से 210 किलोमीटर है.

नई दिल्ली. भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने एक ऐसा स्‍कूटर लॉन्च किया है जो एक बार की चार्जिंग में 200 किमी से ज्‍यादा का एवरेज देता है. हीरो निक्स-एचएक्स (Hero Nyx-HX) नामक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती 64,640 रुपये रखी गई है. कंपनी के मुताबिक यह स्कूटर खासतौर पर न्यू सिटी स्पीड (New City Speed) सेगमेंट के भीतर पेश किया गया है, जिसमें Optima-HX, Nyx-HX और Photon-HX शामिल हैं.

फुल चार्ज पर चलेगा 82 किलोमीटर से 210 किलोमीटर
Hero Electric Nyx-HX को एक अलग लुक में तैयार किया गया है. इसे खासतौर पर सामान लाने-ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है. कंपनी ने इसे बिजनेस-टू-बिजनेस सॉल्यूशन के तहत उतारा है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ड्राइविंग रेंज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज में 82 किलोमीटर से 210 किलोमीटर है. यानि शुरुआती वैरिएंट फुल चार्ल पर 82 किलोमीटर तक चलेगा, जबकि टॉप वैरिएंट 210 किलोमीटर तक चलेगा.

यह भी पढ़ें: Komaki MX3 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्सHero Electric Nyx-HX की हाई स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह लंबाई में 1,970 मिमी, चौड़ाई में 745 मिमी और ऊंचाई में 1,145 मिमी है. इसका भार 755 किलोग्राम है. इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, पीछे राइडर के लिए तीन ग्रैब रेल और बोतल होल्डर की सुविधा दी गई है. इस स्कूटर में 0.6 kW इलेक्ट्रिक मोटर लगी है. इसके अलावा इसमें 1.536 kWh का बैटरी पैक ऑप्शन दिया गया है.

यह भी पढ़ें: New Tata Safari को टक्कर देने आ रही है Mahindra और Hyundai की ये कार, जानिए इनके बारे में..

दिल्ली में ऑफर – हीरो इलेक्ट्रिक अपने टू-व्हीलर्स पर 31 मार्च तक आकर्षक ऑफर दे रही हैं. Optima HX एक्स शोरूम कीमत 74,640 है लेकिन Optima HX (Dual Battery) को आप 54,990 और Optima HX को 49,860 रुपये में खरीद सकते हैं.








Source link