Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मुरार में लाल टिपारा गौशाला के पास निजी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना पर एसडीएम पुष्पा पुषाम की टीम ने कार्रवाई की। एसडीएम ने बताया कि सर्वे क्रमांक 484 मिन 1 रकवा 0.387, 485 रकवा 1.369, 486 मिन 1 रकवा 0.784 अभिलेख में रमेश प्रताप सिंह भदौरिया के नाम पर दर्ज है। यहां अनन्या लैंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के सचिन गुप्ता व सत्येंद्र सिंह द्वारा विकसित की जा रही कॉलोनी के निर्माण को टीम ने हटाया।
ऐसे ही बाबू सिंह, रामभरोसे, राजेन्द्र सिंह एवं अन्य के द्वारा अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। यहां भी निर्माण को हटा दिया गया। ऐसे ही ग्राम बरा में वन भूमि पर शिवपुरी के कल्लू ने दुकान बना ली थी। एसडीएम प्रदीप सिंह तोमर की टीम ने दुकान को तोड़ दिया।