- Hindi News
- Local
- Mp
- The Family Was Sleeping Inside The House At Night, Miscreants Opened Fire At The Gate, Panic Spread
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रात में ही घटनास्थल पर पुलिसकर्मी जांच करने पहुंचे।
- पीड़ित ने पुलिस थाने में दिया शिकायती आवेदन
लहार नगर में बदमाश बेखौफ होते जा रहे हैं। कस्बे के वार्ड क्रमांक 11 मढ़यापुरा में शनिवार-रविवार की रात कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशें की तलाश शुरू कर दी है।
मढ़यापुरा निवासी रनसिंह तोमर का परिवार रात में घर के अंदर सो रहा था। इसी बीच देर रात करीब 3 बजे कुछ हथियारबंद बदमाश आए। उन्होंने घर के दरवाजे पर निशाना साधते हुए गोलियां चलाना शुरू कर दी। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। आवाज सुनकर रनसिंह तोमर व पड़ोस के लोग जाग गए। वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई।
घटना की सूचना परिजनों ने मोबाइल फोन से लहार थाना पुलिस को दी। फिर भी पुलिस की सक्रियता नजर नहीं आई। रविवार सुबह रनसिंह के पुत्र रौनू उर्फ शैलेंद्र तोमर की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। मुआयना करने पुलिस पहुंची। यहां पुलिस ने बंदूक की गोली के खोल जब्त किए। हालांकि अब तक पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच सकी।
पुलिस की गश्त में सुस्त, इसलिए रातभर सड़कों पर घूमते बदमाश
कस्बे में रात्रिकालीन पुलिस की गश्त सुस्त रहती है। नगर के चौराहों से लेकर गली मोहल्लों में रातभर बदमाशों की आवाजाही, क्षेत्रीय लोगों को भयभीत करती है। रात के समय क्षेत्र के होटल व मार्केटों में बदमाश यहां वहां बैठकर शराब पार्टी करते नजर आते हैं। पुलिस की ढीलपोल का फायदा बदमाश उठा रहे हैं। पुलिस के सुस्त रवैए को लेकर लोगों के मन में आक्रोश बना है।