बता दें कि भारत को इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के तीनों मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे. सीरीज का पहला मैच 23 मार्च को खेला जाना है, जिसके बाद 26 और 28 मार्च को बाकी दोनों वनडे मैच पुणे में भी खेले जाएंगे. विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 और टी20 सीरीज में 3-2 से मात दी है. ऑयन मॉर्गन की टीम फिलहाल वनडे रैंकिंग में नंबर वन टीम हैं और ऐसे में भारतीय टीम को उसे हराना आसान नहीं होगा.
वनडे के लिए इंग्लैंड की टीम: ऑयन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पर्किंसन, आदिल रशीद, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ले और मार्क वुड.
वनडे के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर.India vs England ODI Series Full schedule
पहला वनडे-23 मार्च, पुणे
दूसरा वनडे-26 मार्च, पुणे
तीसरा वनडे-28 मार्च, पुणे
कितने बजे शुरू होगा भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मैच
सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेले जाएंगे. टॉस एक बजे होगा.
कहां देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट?
भारत और इंग्लैंड के बीच मैच का टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
कहां देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और इंग्लैंड के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो टीवी और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.