MPPSC परीक्षा से पहले छात्र ने लगाई फांसी: शनिवार रात भर पढ़ता रहा, सुबह फंदे पर मिला शव; परीक्षा को लेकर तनाव की आशंका

MPPSC परीक्षा से पहले छात्र ने लगाई फांसी: शनिवार रात भर पढ़ता रहा, सुबह फंदे पर मिला शव; परीक्षा को लेकर तनाव की आशंका



Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर9 घंटे पहले

मृतक सौरभ

आजाद नगर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एमपीपीएससी के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र रातभर परीक्षा की तैयारी कर रहा था। रविवार को उसकी परीक्षा थी। सुबह भाई उठा तो उसे छात्र मृत अवस्था में मिला। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। संभवत: छात्र ने परीक्षा के तनाव में ही आत्महत्या की है।

सौरव बघेल (22), पवनपुरी काॅलोनी पालदा कुक्षी का रहने वाला था। अपने भाई संजय और एक बहन के साथ किराये के मकान में रह रहा था, बीई कर व पीएससी की तैयारी कर रहा था। रविवार सुबह उसका पेपर था।

बहन रंजना ने बताया कि शनिवार दिनभर पढ़ाई की और रात को खाना खाकर सोया। देर रात लगभग दो बजे जब नींद खुली, तो देखा सौरव बिस्तर पर नहीं था। पास का कमरा बंद था। दरवाजा तोड़कर अंदर देखा, तो सौरव फांसी के फंदे पर लटका था। फंदा काटकर उसे उतारा और एमवाय अस्पताल लेकर गए, पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि वो होने वाले पेपर को लेकर तनाव में था। परिजन शव को लेकर कुक्षी रवाना हो गए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link