Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उठक बैठक लगवाते हुए टी आई खजराना
कोरोना की दूसरी लहर के बीच इंदौर में एक बार फिर से लाॅकडाउन लगाने की नौबत आ गई। रविवार को दिन में जिस तरह पुलिस की सख्ती दिखाई दी पुलिस ने रात में भी किसी तरह से बेवहज घुमने वालो को नहीं बक्शा ।
इधर खजराना में खुद टीआई चैकिंग के दौरान मौके पर मौजूद थे। लिहाजा उल्लंघन करने वालों को 20 उठक बैठक के बाद छोड़ा जा रहा था। शहर में पहले रविवार की तालाबन्दी में कई तरह के बहानेबाजों को पुलिस ने आड़े हाथों लिया है। सख्त रवैये के बीच कुछ जगह तालाबन्दी का असर काफी अच्छा दिखा भी है। लेकिन खजराना थाना क्षेत्र में टीआई का मौके पर मौजूद होना काफी कुछ बदलाव की और क्षेत्र को ले आया है। कल दोपहर से ही आमजन की आवाजाही थी। हालाकिं वजह से घूमने वालो को तो पुलिस ने छोड़ दिया था। लेकिन बेवजह घूमने वालों को आड़े हाथ लिया था। खजराना क्षेत्र में करीब 3 जगह चैकिंग व्यवस्था दिखी थी।
यहां नगर सुरक्षा समिति वालों से लेकर जवान,टीआई तक हर कोई मौका पर रोको,टोको अभियान को अमल में लाने में जुटा था। इस बीच थाने के पास लगी चैकिंग में कई बार लोग दवाई के बहाने करने लगे थे। यहां तक कि दवाई के महीनों पुराने पर्चे लेकर क्षेत्र में भटक भी रहे थे। तत्काल टीआई ने सभी को उठक,बैठक लगवाते हुए। नियम नही तोड़ेंगे, परिवार को सुरक्षित रखेंगे।। जैसी लाइनों के साथ 20 उठक बैठक मौके पर लगवाकर रवाना किया था।