चेतावनी: हद में रखो दुकान का सामान, नहीं तो जब्त कर लेंगे

चेतावनी: हद में रखो दुकान का सामान, नहीं तो जब्त कर लेंगे


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • कोरोना नियमों पालन कराने दलबल के साथ बाजार में निकले सीएसपी ने हटवाया अतिक्रमण

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा प्रसारित की गई गाइड लाइन का पालन कराने के लिए सीएसपी आनंद राय रविवार को सांयकाल दलबल के साथ शहर की सड़कों पर निकले। इस दौरान बगैर मास्क लगाए तीन- तीन सवार लोगों व सड़क पर आड़ी तिरछी खड़ी बाइक की भी हवा निकाली गई। कारोबारियों को भी चेतावनी दी गई कि वे अपनी दुकानों पर अनावश्यक रूप से भीड़ भाड़ न होने दें और सामान को दुकानों की हद में रखें अन्यथा सड़क पर रखे सामान को जब्त कर लिया जाएगा। यहां बता दें देश- प्रदेश में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है। ऐसे में शासन- प्रशासन को एक बार फिर गाइड लाइन जारी करना पड़ी है। प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू की गई है। इसी का पालन कराए जाने के लिए आज सीएसपी कोतवाली पुलिस थाना निरीक्षक उदय भान सिंह यादव, एसआई नागेश शर्मा और दर्जन भर जवानों के साथ बाजार में निकले। इस दौरान सड़क पर आड़ी तिरछी बाइक खड़ी करने वालों को भी आड़े हाथ लिया गया। इनकी बाइक के पहियों की हवा निकाली गई ।

बाजार में सबको दी मास्क लगाने की हिदायत
बाजार में दुकानदार, बाइक सवार और आमजन को हिदायत दी गई कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करें। इसके साथ ही इन सभी को चेतावनी दी गई कि अगली बार हिदायत नहीं दी जाएगी बल्कि चालान किया जाएगा। व्यापारियों से दुकानाें पर भीड़ भाड़ होने देने के साथ ही रस्सी बांधने, गोले बनाने के लिए कहा गया जिससे एक- दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी बने रहे।
दुकानों की हद से बाहर रखा था सामान
शहर के विभिन्न मार्गों पर निकले पुलिस बल को कई दुकानों का सामान हद से बाहर सड़क पर रखा हुआ दिखाई दिया। इन सभी को आगाह किया गया कि दुकान की जितनी हद है उसी में सामान रखकर कारोबार करें। अगर अगली बार सामान दुकान के बाहर रखा हुआ पाया गया तो इसे जब्त कर लिया जाएगा। इसके बाद दुकानदारों द्वारा बाहर रखे हुए सामान को फुर्ती दिखाते हुए अंदर किया गया।

खबरें और भी हैं…



Source link