Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छिंदवाड़ा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में घायल के परिजन व सहयोगी डॉक्टर का इंतजार करते हुए।
- परिजन ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप
रविवार रात करीब 9 बजे नागपुर रोड पर व्यंकटेश मॉल के सामने एक्टिवा और बुलट सवार युवकों के बीच टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। इनमें से एक्टिवा सवार ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिवार वालों का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टरों ने समय पर इलाज शुरू नहीं किया, नहीं तो उसकी जान बच सकती थी।
जानकारी के मुताबिक बसंत सिंह नागालैंड का रहने वाला था। वह यहां एक शोरूम में काम करता था। रविवार रात वह एक्टिवा के कहीं जा रहा था। इसी दौरान, व्यंकटेश मॉल के सामने एक्टिवा और बुलट सवार के बीच टक्कर हो गई। आसपास के लोगों ने तीनों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। यहां बसंत की मौत हो गई।
परिजन बोले- समय पर नहीं मिला इलाज
बसंत की पत्नी सिंधु और किशोर मिगलानी का कहना है कि अस्पताल में उचित इलाज नहीं मिलने मौत हुई है। यहां डॉक्टर ने ने घायल बसंत का सीटी स्कैन करवाने के लिए कहा, लेकिन सीटी स्कैन के लिए ले के लिए न तो वहां वॉर्ड ब्वॉय था, न ऑक्सीजन सिलेंडर और न ही स्ट्रेचर ही मौजूद थे। जैसे-तैसे हम गंभीर अवस्था में उसे सीटी स्कैन सेंटर तक लेकर पहुंचे। यहां भी कोई अटेंडर नहीं मिला। आखिरकार परेशान होकर निजी अस्पताल ले जाना पड़ा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
सिटी कोतवाली टीआई मनीष राज भदौरिया ने बताया, मामले में मर्ग कायम जांच शुरू कर दी है।