- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Three Accused Arrested For Smuggling 6.9 Kg Of Gold, Price 3.18 Crores, 69 Gold Biscuits Of 100 Grams
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
69 सोने के बिस्किट किए जब्त
DRI इंदौर द्वारा सोने की तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है डीआरआई के खुफिया विंग को सूचना मिली थी कि धार इंदौर राजमार्ग से सफेद हुंडई क्रेटा कार में तीन व्यक्ति 69 सोने के बिस्किट कार की सीट के नीचे छुपा कर ला रहे हैं ।
जिस पर वाहन चैकिंग के दौरान आरोपियों की गाड़ियों में से यह सोना बरामद हुआ है मामले की जांच करते हुए तीनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है । आरोपियों से विभाग द्वारा भी पूछताछ की जा रही है कि वह यह सोना कहां से ला रहे थे और इंदौर में किसे देने आ रहे थे।तीनों आरोपियों को इंदौर की विशेष अदालत द्वारा माननीय न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

- 6 फरवरी 2020--DRI द्वारा एयरपोर्ट से पर सोना तस्करी करने के मामले मोहम्मद वसीम नामक यात्री को गिरफ्तार किया था जिसके पास से 612 ग्राम सोने के साथ पकड़ाथा। पोर्टेबल स्पीकर और ज्यूसर के अंदर सोना छिपाकर लाया था।
- 27 जनवरी 2020– इंदौर एयरपोर्ट DRI द्वारा आधा किलो सोने के साथ एक व्यक्ति को आधा किलो सोने के साथ दुबई से आ रहे यात्री को पकड़ा था।
- 29 सितंबर 2020– पांच किलो सोने के साथ पांच लोग पकड़े गए थे सोने की कुल कीमत करीब 25 लाख आंकी गई है।।
- पिछले साल नवम्बर माह में 24 लाख रुपए कीमत के 530 ग्राम सोना स्मगलिंग कर मुंबई ला रही महिला को इंदौर और भोपाल डीआरआई के अधिकारियों ने जांच के बाद पकड़ा था
- वित्त वर्ष 2019-20 में डीआरआई की इंदौर जोनल यूनिट अब तक 14 किलो से ज्यादा तस्करी कर लाया गया सोना एयरपोर्ट से पकड़ चुकी है।