पहली बार एक दिन में किए 20 PM: सड़क हादसे में 13 मौत की के बाद पोस्टमॉर्टम हाउस पर कम पड़ गए कफन, बाजार से मंगाने पड़े

पहली बार एक दिन में किए 20 PM: सड़क हादसे में 13 मौत की के बाद पोस्टमॉर्टम हाउस पर कम पड़ गए कफन, बाजार से मंगाने पड़े


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • After 13 Deaths In A Road Accident, The Shroud Fell On The Post Mortem House, Had To Be Brought From The Market.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मंगलवार को 20 शवों को पोस्टमाॅर्टम किया गया। अकेले 13 शव सड़क हादसे के थे। ऐसे में कफन कम पड़ गया, तत्काल बाजार से मंगाया गया।

  • 13 शव सड़क हादसे की महिलाओं और 7 शव पहले से रखे थे
  • प्रशासन ने कफन और अतिरिक्त शव वाहिका का किया इंतजाम

मंगलवार सुबह मुरैना रोड पर हुए हादसे के बाद 13 शव पुलिस ने पोस्टमाॅर्टम हाउस पहुंचाए। 7 शव यहां पहले से रखे हुए थे। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने एक के बाद एक पोस्टमार्टम शुरू किए। प्रशासन और पुलिस चाहते थे कि जल्द शव रवाना किए जाएं। एक साथ इतने शव पहुंचने पर पोस्टमाॅर्टम हाउस पर कफन ही कम पड़ गए। बाहर मृतकों के परिजन हंगामा कर रहे थे। तत्काल प्रशासन और पुलिस के अफसरों ने बाजार से कफन मंगवाए। खास बात है कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक दिन में 20 शवों का पोस्टमाॅर्टम किया गया है।

मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस में सड़क हादसे के बाद 13 शव समेत 20 शव थे। सुबह 10 बजे से डॉक्टरों ने पोस्टमाॅर्टम शुरू किया, जो शाम 5 बजे तक चलता रहा। पहली बार इतने शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया है। इससे पहले मई 2020 में रोशनीघर रोड पर पेंट कारोबारी के घर आगजनी की घटना में 7 लोगों की मौत के बाद कुल 15 शवों का पोस्टमाॅर्टम किया गया था।

पोस्टमाॅर्टम हाउस के बाहर शव ले जाने के लिए खड़ी शव वाहिका भी कम पड़ी, लेकिन जल्द इंतजाम कर लिया गया।

पोस्टमाॅर्टम हाउस के बाहर शव ले जाने के लिए खड़ी शव वाहिका भी कम पड़ी, लेकिन जल्द इंतजाम कर लिया गया।

ग्वालियर का सबसे बड़ा हादसा

ग्वालियर में कई बड़े हादसे हुए हैं, पर मंगलवार सुबह मुरैना रोड पर पुरानी छावनी में हुए हादसे में 13 मौत के बाद यह शहर का सबसे बड़ा हादसा माना जा रहा है।

  • वर्ष 2017 में पुरानी छावनी में बायपास पर पुल क्षतिग्रस्त होने रॉन्ग साइड आए ट्रक ने बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी थी। जिसमें 7 लोगों की मौत हुई थी।
  • इसी तरह 2016 में बेहट के पास हुए हादसे में 5 लोगों की मौत हुई थी।
  • नवंबर 2020 में डबरा से पार्टी मनाने ग्वालियर आए चार दोस्तों की कार जौरासी पर पुल से नीचे गिरी थी। इसमें भी चारों दोस्तों की मौत हो गई थी।

सोशल मीडिया पर शोक की लहर

हादसे के बाद शहर में सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई। पोस्टमाॅर्टम हाउस पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पहुंचे। वहीं, उन्होंने तत्काल मामले में RTO SPS चौहान को हटाने की बात की पुष्टि की। वह काफी देर तक वहां रहे। इसके साथ ही वहां ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार, दक्षिण से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक भी पहुंचे। सभी ने सोशल मीडिया पर दुख प्रकट किया।

खबरें और भी हैं…



Source link