सीएम ने ली सुरक्षा सेल्फी: महाकाल मंदिर में बोले- ऐसी सेल्फी आप भी लीजिए और सोशल मीडिया पर अपलोड करिए

सीएम ने ली सुरक्षा सेल्फी: महाकाल मंदिर में बोले- ऐसी सेल्फी आप भी लीजिए और सोशल मीडिया पर अपलोड करिए


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीएम शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद साढ़े सात बजे उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने करीब 45 मिनट तक पूजन किया। यहां उन्होंने पत्नी के साथ सुरक्षा सेल्फी भी ली। साथ ही, लोगों से भी ऐसी ही सेल्फी लेने और सोशल मीडिया पर अपलोड करने की अपील की।

शिवराज ने सरकार के एक साल पूरे होने और कोरोना से मुक्ति के लिए महाकाल का अभिषेक कर मंत्रजाप भी किया। करीब 15 मिनट तक ध्यान और जाप के बाद सीएम ने कहा कि मास्क ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है, इसलिए ‘रोको टोको अभियान’ के तहत आप खुद भी मास्क लगाएं और पड़ोसी, परिचित और अन्य से भी मास्क लगाने के लिए कहें। शाम सात बजे सायरन बजेगा। इसका मतलब डराना नहीं है, बल्कि ये आपको याद दिलाना है कि आपको मास्क लगाना है। इसके बाद सीएम ने पहले पहले पत्नी साधना सिंह के साथ और फिर बाद में अकेले सेल्फी ली। उन्होंने कहा कि से सुरक्षा सेल्फी है। आप भी लीजिए और इसे अपलोड करिए।

खबरें और भी हैं…



Source link