IND vs ENG: फिफ्टी लगाते ही इमोशनल हुए Krunal Pandya, आसमान की तरफ देखकर पिता को किया याद

IND vs ENG: फिफ्टी लगाते ही इमोशनल हुए Krunal Pandya, आसमान की तरफ देखकर पिता को किया याद


नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पुणे (Pune) में पहले वनडे के दौरान टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपने डेब्यू वनडे मैच में अर्धशतक लगा दिया.

50 लगाकर इमोशनल हुए क्रुणाल

क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने 31 गेंदों में नाबाद 58 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके 2 छक्के लगाए. फिफ्टी लगाते ही उन्होंने बल्ला उठाकर जश्न मनाया. इसके साथ ही उन्होंने इमोशनल होकर आसमान की तरफ देखा और अपने दिवंगत पिता हिमांशु पंड्या (Himanshu Pandya) को याद किया.

 

 

 

 

 

टीम को मुश्किल से निकाला

क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने केल राहुल (KL Rahul) के साथ छठे विकेट के लिए 61 गेंद में नाबाद 112 रन की नाबाद साझेदारी की.  उन्होंने ये पारी तब खेली जब 40.3 ओवर में 205 विकेट गंवाकर टीम इंडिया (Team India) मुश्किल में थी. इन्होंने 50 ओवर में भारत का स्कोर 317/5 तक पहुंचा दिया.

 

यह भी पढ़ें- मैच के दौरान बड़ा हादसा, चौका रोकने की कोशिश में बाउंड्री से टकराया फील्डर

इसी साल हुआ था पिता का निधन

टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) और  हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) के पिता हिमांशु पांड्या (Himanshu Pandya) का दिल का दौरा पड़ने से 16 जनवरी की सुबह निधन हो गया था. वह 71 साल के थे. दोनों भाई अपने पिता को काफी मिस कर रहे हैं. 

 

 

 

क्रुणाल को हार्दिक ने दी वनडे कैप

मैच से पहले क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) को उनके भाई हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने वनडे कैप दी, जिसके बाद दोनों भाई इमोशनल हो गए. क्रुणाल को हार्दिक ने गले से लगा लिया. BCCI ने भी दोनों भाइयों के इस भावुक पल की तस्वीर और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

 

 

 

 





Source link