कोरोना के कारण ई-उठावना: लोग भीड़ ना करें इसलिए परिवार वालों ने सोशल मीडिया पर जूम लिंक शेयर की, अपील में लिखा- पूर्व सांसद को दें वर्चुअल श्रद्धांजलि

कोरोना के कारण ई-उठावना: लोग भीड़ ना करें इसलिए परिवार वालों ने सोशल मीडिया पर जूम लिंक शेयर की, अपील में लिखा- पूर्व सांसद को दें वर्चुअल श्रद्धांजलि


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • People Don’t Share The Crowd, So The Family Shared The Zoom Link On Social Media, Said Pay Virtual Tribute To Former MP Surajbhanu

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर फैल गई है। राजधानी में रोज करीब 300 से ज्यादा नए केस सामने आए रहे हैं। इसे कंट्रोल करने के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। कुछ दिनों पहले ही अधिकांश रस्मो-रिवाज आदि ऑनलाइन ही किए जा रहे थे। इसी बीच भोपाल में वर्चुअल उठावना कार्यक्रम होने जा रहा है। इसमें लोग ऑनलाइन शामिल होकर श्रद्धांजलि देंगे। ये पहल पूर्व सांसद सूरजभानु सोलंकी के परिवार वालों ने की है। लोगों की भीड़ इकट्‌ठी ना हो, इसलिए लोगों से सोशल मीडिया पर जूम लिंक शेयर कर कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होने की अपील की गई है।

पूर्व सांसद सूरजभानु सिंह सोलंकी का 21 मार्च काे हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया था। उठावना की रस्म 25 मार्च को होना है। दूसरी तरफ प्रदेश समेत शहर में फैल रहे कोरोना के चलते परिवार वालों ने सभी को उठावने में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आमंत्रण भेजा गया है। डॉ. चंद्रभानु सिंह सोलंकी ने लोगों को भेजे आमंत्रण में स्पष्ट किया है कि स्व. सोलंकी को कोरोना के लक्षण नहीं थे। उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की है, वे मृत आत्मा की शांति के लिए और परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए शेयर की गई लिंक पर जुड़ सकते हैं। शाम 4 से 5 बजे तक होने वाले कार्यक्रम से जुड़ने के लिए ये जूम लिंक शेयर की गई है।

परिजनों ने स्पष्ट किया है, जो लोग उठावना कार्यक्रम में ऑनलाइन न जुड़ सकें, वे स्व. सोलंकी के निज निवास बावड़िया कलां पर व्यक्तिगत रूप से भी शामिल हो सकते हैं। इस दौरान उन्हें कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा।

खबरें और भी हैं…



Source link