बाइक सवारों ने मचाया उत्पात, फोड़े वाहन: पॉश कॉलोनी द्वारिकापुरी में बाइक सवार तीन बदमाशों ने फोड़े चार कारों के कांच, CCTV में कैद घटना

बाइक सवारों ने मचाया उत्पात, फोड़े वाहन: पॉश कॉलोनी द्वारिकापुरी में बाइक सवार तीन बदमाशों ने फोड़े चार कारों के कांच, CCTV में कैद घटना


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Three Miscreants Riding Bike In Posh Colony Dwarkapuri Broke Glass Of Four Cars, Imprisoned In CCTV

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

द्वारिकापुरी में ठेकेदार के घर के बाहर रखी कार के कांच फोड़ दिए गए, कॉलोनी में और भी वाहनों में तोड़फोड़ की गई है

  • बुधवार सुबह 4 बजे की घटना, आए और गाड़ियों पर किया पथराव
  • पड़ाव थाना में ठेकेदार ने की है मामले की शिकायत

सड़क पर बाइक सवार बदमाशों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है। बुधवार तड़के 4 बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने पॉश कॉलोनी में सड़क पर खड़े वाहनों को टारगेट किया है। बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी ठेकेदार की कार सहित चार वाहनों के कांच फोड़ दिए हैं। घटना पड़ाव स्थित द्वारिकापुरी की है। सुबह जब लोगों की नींद खुली तो गाड़ियों के कांच फूटे देख हंगामा खड़ा हो गया। हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच की है। एक घर के पास लगे CCTV कैमरे में बाइक सवार तीन युवक दिख रहे हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

द्वारिका पुरी में कारों में तोड़फोड की घटना के बाद मौके से मिले सीसीटीवी कैमरे के फुटेज, इसमें बाइक सवार तीन बदमाश दिख रहे हैं

द्वारिका पुरी में कारों में तोड़फोड की घटना के बाद मौके से मिले सीसीटीवी कैमरे के फुटेज, इसमें बाइक सवार तीन बदमाश दिख रहे हैं

पड़ाव थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी निवासी सुनील शर्मा ठेकेदार हैं। मंगलवार रात साइट से आने के बाद आपनी फॉर्च्यूनर कार नंबर MP07CC-2100 को घर के बाहर पार्क किया था। वह रात को खाना खाकर सो गए। बुधवार सुबह जब नींद से जागे तो पता चला कि उनकी कार के कांच टूटे पड़े है। किसी से पूरी कार को बुरी तरह से फोड़ा था, जैसे उनसे कोई दुश्मनी निकाली हो। कार के इस तरह कांच फोड़ने पर हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। तभी पता चला कि पास ही रहने वाले देवेन्द्र भट्ट की कार बेजा नंबर MP07EF-2101 के कांच भी सिरफिरों ने तोड़ दिए है और उनके घर से कुछ ही दूरी पर रहने वाले राजेश कुमार और उनके पड़ोसी की कार में भी तोड़फोड़ की गई है। यहां भी पुलिस पहुंची और गाड़ियां निगरानी में ली। पुलिस ने ठेकेदार सुनील शर्मा की शिकायत पर मामला जांच में ले लिया है।

पहले भी हो चुकी है घटनाएं

इस तरह आधी रात तोड़फोड़ की यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी लगातार सड़क पर बदमाश उत्पात मचाते रहे हैं। कुछ दिन पहले सिरफिरे बदमाशों ने इंदरगंज, विश्वविद्यालय तथा झांसी रोड थाना और मुरार थाना क्षेत्र के पॉश इलाकों में भी वाहनों की तोडफ़ोड़ की थी। घटनाओं के बाद पुलिस की गश्त को सुधारने के लिए पुलिस कप्तान अमित सांघी को खुद सड़कों पर उतर आए थे। इस दौरान कुछ पुलिस जवानों को लाइन अटैच भी किया था।

CCTV फुटेज में दिखे 3 बदमाश

पुलिस ने जब आस-पास लगे CCTV कैमरे खंगाले तो पता चला कि वारदात को तड़के 4 बजे एक बाइक से आए दो युवकों ने अंजाम दिया है और वह फुटेज में पथराव करते हुए नजर आ रहे है। इसके बाद बाइक पर सवार होकर भागते दिख रहे हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link