बड़ा हादसा टला: स्टीयरिंग फेल होने से अनियंत्रित बस बिजली पोल में टकराकर पलटी, करीब 20 यात्री मामूली घायल

बड़ा हादसा टला: स्टीयरिंग फेल होने से अनियंत्रित बस बिजली पोल में टकराकर पलटी, करीब 20 यात्री मामूली घायल


  • Hindi News
  • Mp
  • Local
  • Satna
  • Uncontrolled Bus Overturned In Electric Pole Due To Steering Failure, Around 20 Passengers Were Marginally Injured

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सतना8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिजली पोल से टकराकर बस पलट गई।

  • उचेहरा थाना क्षेत्र के भटनवारा कैथा में दुर्घटना

बुधवार को बस की स्टीयरिंग फेल होने के बाद हादसा टल गया। बताया गया, उचेहरा थाना क्षेत्र के भटनवाना कैथा के पास सतना से अमरपाटन की ओर जा रही बस बिजली पोल से टकराने के बाद पलट गई। बस में करीब 20 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बच गए। सभी को मामूली चोटें आई हैं।

जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब 2.30 बजे कनिका ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 19 पी 0704 सतना से चलकर अमरपाटन जा रही थी। जैसे ही, बस भटनवारा के आगे कैथा के पास पहुंची, तो बस अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। इसके बाद पलट गई। यात्रियों के मुताबिक बस पूरी तरह पलट गई।

… तो हो सकती थी बड़ी घटना
मौके में पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया, बस में 15 से 20 यात्री ही सवार थे। चूंकि दोपहर का समय था। यात्री भी कम थे। सुबह के समय यात्री ज्यादा होते हैं। अगर हादसा सुबह होता, तो बड़ी घटना हो सकती थी। बताया गया, घटनास्थल के आसपास तीन थानों की सीमा लगती है। ऐसे में जैसे ही डायल 100 और पुलिस को सूचना मिली। वैसे ही उचेहरा, सिटी कोतवाली और अमरपाटन थाने का पुलिस बल मौके में पहुंच गया।

खबरें और भी हैं…



Source link