सुबह हो रही थी उल्टी, कुछ देर बाद जीता गोल्ड: भोपाल के स्टार शूटर ऐश्वर्य प्रताप बोले- नर्वस होने की वजह से हुई उल्टी, कोच ने कहा शुभ संकेत हैं, तुम जरूर मेडल जीतोगे

सुबह हो रही थी उल्टी, कुछ देर बाद जीता गोल्ड: भोपाल के स्टार शूटर ऐश्वर्य प्रताप बोले- नर्वस होने की वजह से हुई उल्टी, कोच ने कहा शुभ संकेत हैं, तुम जरूर मेडल जीतोगे


  • Hindi News
  • Sports
  • Bhopal’s Shooter Aishwarya Pratap Singh Tomar Exclusive Interview With Bhaskar; Aishwarya Win Gold In ISSF Shooting World Cup

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्लीएक मिनट पहलेलेखक: राजकिशोर

  • कॉपी लिंक

भोपाल के शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप गोल्ड मेडल जीता। (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले स्टार शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने दिल्ली में चल रहे ISSF शूटिंग वर्ल्डकप में गोल्ड मेडल जीता। वे 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में टॉप पर रहे। मेडल जीतने के बाद ऐश्वर्य भास्कर से बातचीत में कहा कि उन्हें सुबह से उल्टी हो रही थी। कोच सुमा शिरुर को भी उन्होंने इस बारे में बताया। कोच इस पर हंसी और कहा कि यह शुभ संकेत हैं, तुम जरूर मेडल जीतोगे। इससे उनके अंदर आत्मविश्वास आया और फाइनल में अपना बेस्ट दिया। भास्कर से ऐश्वर्य की बातचीत के कुछ अंश…

सवाल : आपके लिए यह वर्ल्ड कप कितना महत्वपूर्ण है?
जवाब : यह सीनियर वर्ल्ड कप में मेरा पहला गोल्ड है। इससे पहले 2019 दोहा वर्ल्ड कप में मैं ब्रॉन्ज मेडल जीत पाया था। गोल्ड जीतकर अच्छा लग रहा है। मैं पहले जूनियर वर्ल्ड कप में मेडल जीत चुका हूं, पर यह अलग अहसास है। मुझे 50मी राइफल थ्री पोजिशन में खड़े होकर शूट करना सबसे ज्यादा पसंद है। यही मेरी मजबूती है। वैसे मैं तीनों पोजिशन यानी खड़े होकर, बैठकर और लेटकर भी शूट करने में सक्षम हूं।

कोच सुमा शिरुर (दाएं) के साथ ऐश्वर्य प्रताप सिंह।

कोच सुमा शिरुर (दाएं) के साथ ऐश्वर्य प्रताप सिंह।

सवाल : क्या फाइनल से पहले आप नवर्स थे? कैसे इस पर काबू पाया?
जवाब : हां, मैं नर्वस था। इस वजह से मुझे उल्टी भी हो रही थी। जब मैंने यह बात कोच सुमा शिरुर को बताया, तो उन्होंने कहा कि यह शुभ संकेत हैं। तुम बेहतर प्रदर्शन करोगे। इसके बाद मुझे आत्मविश्वास मिला। फाइनल में वर्ल्ड के टॉप रैंकिंग के शूटर मौजूदगी से मैं परेशान नहीं था। फाइनल में जो भी पहुंचे थे, सभी एक लेवल के थे। मैं फाइनल में अपना बेस्ट देना चाहता था और मैंने यही किया।

सवाल : क्वलिफिकेशन राउंड में आपका स्कोर बेहतर नहीं था। क्या कारण रहा?
जवाब : बीच-बीच में बारिश हो रही थी और हवा भी चल रही थी। इस परिस्थिति में शूटिंग करना मेरे लिए नया था। इसके बाद कोच सुमा शिरुर ने मुझसे कहा कि परिस्थितियों से निपटना सीखो और फाइनल में और बेहतर प्रदर्शन करो। कोच ने कहा कि सिर्फ तुम्हारे लिए नहीं, सबके लिए परिस्थितियां एक समान हैं।

सवाल : लॉकडाउन के दौरान आपने कैसे तैयारी की?
जवाब : मैं मध्य प्रदेश शूटिंग एकेडमी में प्रैक्टिस करता हूं। लॉकडाउन के दौरान मैं अपने घर चला गया था और मानव रचना एकेडमी की मदद से अपने फिटनेस पर फोकस किया। गोली और राइफल भी मेरे पास नहीं थे। राज्य की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने स्पेशल परमिशन की वजह से मुझे राइफल मिला। मैंने ड्राई ट्रेनिंग की। लॉकडाउन के बाद जैसे ही स्थिति सामान्य हुई और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) की ओर से प्रैक्टिस की अनुमति मिली, तो मैंने एकेडमी में आकर प्रैक्टिस शुरू कर दी। वर्ल्ड कप और ओलिंपिक की तैयारी में दिक्कत न हो, इस लिए मैंने नए इक्युपमेंट भी मंगवाए।

मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के साथ ऐश्वर्य प्रताप सिंह (बाएं)

मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के साथ ऐश्वर्य प्रताप सिंह (बाएं)

सवाल : आपने शूटिंग किससे प्रेरित होकर ज्वॉइन किया?
जवाब : मैं अपने चचेरे भाई नवदीप सिंह राठौड़ से प्रेरित होकर शूटिंग को ज्वॉइन किया। वह भी शूटर हैं। उन्होंने ही मध्य प्रदेश शूटिंग एकेडमी में एडमिशन कराया। 2015 से मैं वहीं अभ्यास कर रहा हूं। पहले साल मेरा चयन नेशनल्स के लिए हुआ, लेकिन मैं डिसक्वलिफाई हो गया। मुझे इसके बाद नेशनल्स के लिए एक साल का इंतजार करना पड़ा। 2016 में नेशनल चैम्पियशिप में जीत हासिल की। 2017-18 मेरे लिए ज्यादा बेहतर नहीं रहा। 2019 में जूनियर टीम में सिलेक्शन हुआ। वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड बनाया और गोल्ड मेडल जीते। फिर सीनियर के टॉप-5 में पहुंच गया।

खबरें और भी हैं…



Source link