IPL 2021 से टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना देख रहे हैं जॉनी बेयरस्टो, बताया सुनहरा मौका

IPL 2021 से टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना देख रहे हैं जॉनी बेयरस्टो, बताया सुनहरा मौका


जॉनी बेयरस्टो ने पहले वनडे में तूफानी अंदाज में ठोके 94 रन. (AP)

दाएं हाथ के इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) आईपीएल 2021 से पहले गजब की फॉर्म में आ गए हैं. भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में बेयरस्टो ने 94 रनों की पारी खेली

नई दिल्ली. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) का मानना है कि आईपीएल के आगामी सीजन से इस साल के आखिर में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियां पुख्ता हो जायेंगी . बेयरस्टो भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं . उन्होंने बुधवार को एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,’ अलग अलग मैदानों पर खेलने का यह सुनहरा मौका होगा और हमें इन्हीं मैदानों पर टी20 विश्व कप खेलना है. यह भी पता चलेगा कि इन हालात में गेंदबाजी कैसी होगी .’

बेयरस्टो ने कहा ,’ आईपीएल से मैदान के आकार और पिचों के बारे में भी पता चल जायेगा . कितना स्कोर सटीक होगा, यह भी अनुमान लगाने में मदद मिलेगी .’बेयरस्टोआईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं जो 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स से पहला मैच खेलेगी . उन्होंने कहा ,’ हम अभी यहां खेल रहे हैं और आईपीएल का पहला मैच चेन्नई में होगा , लेकिन यहां खेलकर हालात और मौसम के अनुकूल ढलने में मदद मिल रही है .’

जॉनी बेयरस्टो हैं रंग में
टेस्ट सीरीज में जॉनी बेयरस्टो का बल्ला खामोश रहा था लेकिन इंग्लैंड का ये बल्लेबाज वनडे फॉर्मेट में रंग में आ गया है. जॉनी बेयरस्टो ने मंगलवार को खेले गए पहले वनडे मैच में विस्फोटक अंदाज में 94 रन बनाए. बेयरस्टो ने भारतीय गेंदबाजों की खबर लेते हुए कुल 7 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 140 से भी ज्यादा का रहा. हालांकि उनकी इस ताबड़तोड़ पारी के बावजूद इंग्लैंड की टीम पहला मुकाबला 66 रनों के बड़े अंतर से हार गई.यह भी पढ़ें : 

IPL 2021: एमएस धोनी ने लॉन्च की चेन्नई सुपरकिंग्स की नई जर्सी, सेना के कैमोफ्लेज को भी जगह

IPL 2021: श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद कौन करेगा दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी, ऋषभ पंत पर लगेगा दांव?

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 317 रनों का स्कोर बनाया, जवाब में मेहमान इंग्लैंड 42.1 ओवर में 251 रनों पर सिमट गई. मैच गंवाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन से उनकी टीम के आक्रामक खेल के बारे में सवाल किया गया. जिसमें ये पूछा गया कि कभी-कभी आक्रामकता आपको मैच हरा देती है. जिसपर ऑयन मॉर्गन ने कहा कि वो आराम से खेलने की बजाए आक्रामक क्रिकेट खेल हारना पसंद करेंगे. बता दें इंग्लैंड ने इसी नीति के साथ 2019 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था और टी20 वर्ल्ड कप में भी जीत के लिए उसका यही मंत्र है. (भाषा के इनपुट के साथ)









Source link