काेरोना को लेकर सख्ती: 10 बजने से 5 मिनट पहले तक GK होटल में शटर गिराकर ग्राहकों को खिलाया जा रहा था खाना, टीम ने दी दबिश और कर दिया होटल सील

काेरोना को लेकर सख्ती: 10 बजने से 5 मिनट पहले तक GK होटल में शटर गिराकर ग्राहकों को खिलाया जा रहा था खाना, टीम ने दी दबिश और कर दिया होटल सील


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • People Were Having Dinner At The Gurukripa Hotel Till Five Minutes Before 10 O’clock, Sealed

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टीम ने देर रात गुरुकृपा हाेटल को सील कर दिया।

सरवटे बस स्टैंड पर बुधवार रात 10 बजे जिला प्रशासन के अमले ने होटल्स की जांच की। कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10 बजे तक दुकान, होटल पूरी तरह बंद किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन होटल गुरुकृपा में 10 बजने से पांच मिनट पहले तक ग्राहकों को ना केवल खाना परोसा जा रहा था बल्कि नए आर्डर भी लिए जा रहे थे। शटर को गिराकर खाना खिलाया जा रहा था। होटल की सभी टेबल फुल थी। एसडीएम ने इस लापरवाही पर होटल सील करवा दी।

होटल ने गाइड लाइन का पालन नहीं किया तो शटर पर लटका दिया गया ताला।

होटल ने गाइड लाइन का पालन नहीं किया तो शटर पर लटका दिया गया ताला।

ना केवल गुरुकृपा बल्कि कई होटल में इस तरह की लापरवाही बरती जा रही थी। पुलिस के अमले ने रात नौ बजे से ही सायरन बजाकर होटल संचालक, अन्य दुकानदार को अलर्ट कर दिया था कि अपना कामकाज समेटना शुरू कर दें। 10 बजे तक होटल बंद कर दें, लेकिन इस चेतावनी का कोई फर्क नहीं पड़ा। रात 10 बजकर 5 मिनट एसडीएम विशाखा देशमुख ने होटल की जांच की तो कामकाजी वक्त की तरह होटल संचालित हो रही थी। शासन द्वारा जारी की गई एसओपी का बिलकुल भी पालन नहीं किया जा रहा था। जिनकी टेबल पर भोजन नहीं लगा था वह भी बगैर मास्कर बैठे हुए थे। टेबल्स के बीच में भी दूरी पर्याप्त नहीं रखी गई थी। होटल को उसी समय सील कर दिया गया।

खबरें और भी हैं…



Source link