डबल मर्डर: आपसी रंजिश के चलते दो बदमाश युवकों की चाकू घोंपकर हत्या, दोनों मृतकों पर कई केस हैं, हत्या के चारों आरोपी भी गुंडे

डबल मर्डर: आपसी रंजिश के चलते दो बदमाश युवकों की चाकू घोंपकर हत्या, दोनों मृतकों पर कई केस हैं, हत्या के चारों आरोपी भी गुंडे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Due To Mutual Rivalry, Two Miscreants Were Stabbed To Death, There Are Many Cases On Both The Dead, All The Four Accused Of Murder Were Also Goons.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

करोल बाग में बुधवार रात दो युवकों गौरव मिश्रा और अर्पित घाटे की रंजिश के चलते हत्या कर दी गई। दोनों पर कई केस दर्ज हैं। बाणगंगा टीआई राजेंद्र सोनी ने बताया कि करोल बाग के सामने एक शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से 200 मीटर दूर एक और शव मिला। लोगों से शिनाख्त करवाई गई तो 15 वर्षीय बच्चे ने गौरव काे पहचान लिया।

बच्चे ने बताया कि गौरव के पिता एसएएफ में हैं। हत्या में अप्पू, माेगली, कान्हा और उज्जैन के बदमाश भूरा का नाम आ रहा है। ये सभी मैदान में पार्टी कर रहे थे। तभी आरोपियों ने गौरव पर चाकुओं से 10-15 वार किए। अर्पित जान बचाने भागा ताे बदमाशों ने उस पर भी 10 से 12 वार किए। 15 दिन पहले गौरव और अर्पित का इन बदमाशों से विवाद हुआ था।

खबरें और भी हैं…



Source link