दमोह बस स्टैंड धधक उठा: 1 करोड़ की 7 बसों में अचानक लगी आग; 3 घंटे में फायर ब्रिगेड ने किया काबू, तब तक पूरी तरह जल गईं

दमोह बस स्टैंड धधक उठा: 1 करोड़ की 7 बसों में अचानक लगी आग; 3 घंटे में फायर ब्रिगेड ने किया काबू, तब तक पूरी तरह जल गईं


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sudden Fire In 7 Buses Worth Rs 1 Crore; Fire Brigade Overpowered In 3 Hours, Till Then Completely Burnt

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दमोह/सागर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बस स्टैंड से और बसों को हटाया गया नहीं तो नुकसान और बढ़ा हो सकता था।

दमोह शासकीय बस स्टैंड पर आग ने तांडव मचाया। आगजनी में 7 यात्री बसें जलकर खाक हुई हैं। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया। बसों की कीमत करीब एक करोड़ रुपए है। आगजनी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना बुधवार-गुरुवार की रात करीब 2 बजे की है।

दमोह शासकीय बस स्टैंड पर यात्री बसें खड़ी थी। इसी बीच रात करीब 2 बजे बसों में अचानक आग लग गई। आग का धुआं उठते देख आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी। वहीं देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। आसपास खड़ी सात बसों को चपेट में लिया। इधर, घटनाक्रम की खबर मिलते ही मौके पर चार फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाने की मशक्कत शुरू की। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मामले में दमोह सीएसपी, थाना पुलिस ने घटना का पंचनामा बनाया है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सकता है। मामले में पुलिस आग के कारणों की पड़ताल कर रही है।

आसपास खड़ी बसों को बचाया, करीब एक करोड का नुकसान
आगजनी की घटना देख बस स्टैंड पर खड़ी अन्य बसों को आनन-फानन में हटाया गया। वरना अन्य बसें भी आग की चपेट में आ सकती थी। आगजनी में बस मालिकों को करीब एक करोड़ से अधिक नुकसान की बात सामने आ रही है। CSP अभिषेक तिवारी ने बताया बस स्टैंड पर खड़ी बसों में अचानक आग लगी थी। आग पर काबू पा लिया है। 7 बसें जली हैं। आग किन कारणों से लगी अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। मामले में जांच कर आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link