मध्य प्रदेश में कोरोना ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली है. (File)
Corona Alert: प्रदेश में कोरोना करीब-करीब बेकाबू हो गया है. पिछले साल का रिकॉर्ड भी टूट गया है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1700 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं. इसके चलते गांवों को भी एलर्ट कर दिया गया है.
- Last Updated:
March 25, 2021, 11:52 AM IST
बता दें, पिछले 7 दिनों में इस महामारी रफ्तार करीब-करीब दोगुनी हो गई है. मध्यप्रदेश में पिछले 10 दिनों में एक्टिव मरीजो की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है. बीते 24 घण्टों ने पॉजिटिव मरीज मिलने के इस साल के सभी रिकॉर्ड तोड़े हैं. 24 घण्टो में प्रदेश में 1700 से ज्यादा कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं. इंदौर में 477, भोपाल में 385, जबलपुर में 143 संक्रमित व्यक्तियों की पुष्टि हुई है.
अब गांवों में कोरोना अलर्ट
गौरतलब है कि शहरी क्षेत्रों के अलावा अब गांव में कोरोना संक्रमण न फैले इसको लेकर सरकार ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके मुताबिक, बाहर से आने वालों का रिकॉर्ड पंचायतें तैयार करेंगी. महाराष्ट्र से लगे गांवों में धार्मिक और सामाजिक आयोजनों पर रोक लगाई गई है. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने जिला पंचायतों के CEO को कई तरह के निर्देश दिए हैं. कोरोना के लक्षण दिखने पर 14 दिन अलग रखने की व्यवस्था करने के लिए पंचायतों में नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिए हैं.पंचायतों को हर पहलू पर देना होगा ध्यान
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश के मुताबिक प्रदेश के बाहर से आने वालों की मेडिकल जांच रिपोर्ट देखी जाएगी. यदि जांच नहीं हुई है, तो इसकी सूचना पास के स्वास्थ्य केंद्र, जनपद या जिले के नोडल अधिकारी को दी जाएगी. पंचायतें यह सुनिश्चित करेंगी कि अन्य प्रदेशों से गांव लौटने वाले नागरिकों की पूरी जानकारी रजिस्टर में दर्ज हो और उनकी जांच भी कराई जाए. बाहर से आए व्यक्ति के स्कूल या आंगनबाड़ी भवन में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी.