केएल राहुल को ऐसा क्यों लगता है कि उनकी जगह टीम में पक्की नहीं है! (PIC:AFP)
दूसरे वनडे से पहले केएल राहुल (KL Rahul) ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा कि उनकी टीम इंडिया में जगह पक्की नहीं है. भारतीय टीम में काफी ज्यादा प्रतिस्पर्धा है.
राहुल टी20 श्रृंखला में रन बनाने के लिये जूझते रहे लेकिन पहले वनडे में उन्होंने अर्धशतक बनाने के अलावा अच्छी विकेटकीपिंग भी की.
राहुल ने दूसरे वनडे से पहले पत्रकारों से कहा, ‘एक बल्लेबाज होने के नाते मुझे लगता है कि मैच खेलने से मैं अच्छी लय में रहता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं क्रीज पर जितना अधिक समय बिताना चाहता था उतना समय मुझे नहीं मिला. मेरे कहने का मतलब यह नहीं है कि यह बात मेरे दिमाग में थी. आप चाहे अभ्यास करो या नेट सत्र में समय बिताओ आपको अच्छी तरह से तैयार रहने का रास्ता खोजना पड़ता है.’ राहुल ने कहा, ‘इस लिहाज से मैंने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ तैयारी की लेकिन मैच खेलते हुए जो समय बिताया जाता है उसका कोई सानी नहीं. ‘
केएल राहुल की जगह टीम इंडिया में पक्की नहीं!ऋषभ पंत की सीमित ओवरों की टीम में वापसी और इशान किशन के मौकों का फायदा उठाने के कारण राहुल समझते हैं कि खेल के छोटे प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद वह टीम में अपना स्थान पक्का नहीं मान सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘जब आप इस भारतीय टीम का हिस्सा होते हो तो जानते हो कि प्रतिस्पर्धा वास्तव में कड़ी है और आप कभी अपने स्थान को लेकर सहज होकर नहीं बैठ सकते. आपको हमेशा चुनौती का सामना करना होगा. ‘
करोड़ों रुपये कमाने वाले वीरेंद्र सहवाग दिन में एक बार खाते हैं खाना, जानिए वजह
राहुल ने कहा, ‘हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और आपको हमेशा अपने खेल पर काम करना होता है. आपको जो भी मौका मिलता है उसका पूरा फायदा उठाना होता है. ‘ उन्होंने कहा कि खराब दौर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के करियर का हिस्सा है और वह इसको लेकर परेशान नहीं थे. राहुल ने कहा, ‘यह करियर का हिस्सा है और हर कोई इससे गुजरता है. मैंने कुछ भी अलग हटकर नहीं किया और मैं बहुत तनाव में नहीं था. एक खिलाड़ी के रूप में आप निराश हो सकते हैं जैसे कि मैं लंबे समय तक बाहर बैठा रहा. ‘ उन्होंने कहा, ‘उन तीन या साढ़े तीन महीने के बाद मैं भी टीम के हर खिलाड़ी की तरह अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था. अगर ऐसा नहीं होता है तो आप इसे स्वीकार करते हो.