कोरोना इफेक्ट: भोपाल में होली और त्योहारों पर आज जारी होगी गाईड लाइन; अब फिर अधिक संक्रमित जगहों को कंटेंमेंट जोन बनाया जाएगा

कोरोना इफेक्ट: भोपाल में होली और त्योहारों पर आज जारी होगी गाईड लाइन; अब फिर अधिक संक्रमित जगहों को कंटेंमेंट जोन बनाया जाएगा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Bhopal Coronavirus Night Curfew; Decision Of Meetings Of Christmas Management On Holika Dahan Timing

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर क्राइस मैनेजमेंट आज अहम निर्णय लेगी। हाट बाजार पर भी कुछ पाबंदी लगाई जा सकती हैं।

  • क्राइस मैनेजेमेंट की आज अहम बैठक में होगा निर्णय

भोपाल में होली समेत अन्य त्योहारों को मनाने को लेकर नई गाइड लाइन जारी की जाएगी। इसके लिए कलेक्टर की आज क्राइस मैनेजमेंट के साथ अहम बैठक करेंगे। हालांकि इससे पहले अधिक संक्रमित जगहों को चिन्हित कर उन्हें कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की तैयारी कर ली गई है। कंटेनमेंट जोन बनने के बाद यहां पर सभी तरह की गतिविधियां बंद हो जाएंगी। हालांकि यहां पर कितनी सख्ती करना होगा, इस पर भी आज निर्णय किया जाएगा। इसमें शब ऐ बरात को लेकर भी धर्मगुरुओं से चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा।

इस तरह की हो सकती हैं पाबंंदियां

  • दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में कुछ और कटौती की जा सकती है।
  • एक जगह और कार्यक्रमों में लोगों की संख्या को और कम किया जा सकता है।
  • सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क आदि पर सख्ती फिर से शुरू की जाएगी।
  • खेल कूद और अन्य कार्यक्रमों पर रोक लगाई जा सकती है।
  • रोको-टोको अभियान के साथ ही कोरोना टेस्ट की गति बढ़ाने पर जोर रहेगा।
  • साप्ताहिक हाट बाजार पर भी निर्णय किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link