परेशानी: सदर बाजार में ठेले पहले से लग रहे थे, अब दुकानें भी सज गईं, निकलना तक मुश्किल

परेशानी: सदर बाजार में ठेले पहले से लग रहे थे, अब दुकानें भी सज गईं, निकलना तक मुश्किल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Pacts Were Already Being Seen In Sadar Bazar, Now Shops Are Also Decorated, Even Difficult To Get Out

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आठ माह पहले 270 मीटर लंबे हॉकर्स जोन का निर्माण 72 लाख रुपए से कराया गया था

  • हॉकर्स जोन बनने के बाद ट्रैफिक सुधरने की थी उम्मीद, ठेलेवाले ही नहीं पहुंचे, स्थिति बदहाल

होली के त्योहार की तारीख जैसे- जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे- वैसे सदर बाजार में आवागमन करना मुश्किल होने लगा है। इसका कारण सड़क पर दुकानें लग जाना है। यहां हाथ ठेला पहले से ही लग रहे हैं। हॉकर्स जोन में एक भी ठेला शिफ्ट न हो पाने से सदर बाजार की न केवल सूरत बिगड़ गई है बल्कि सुरक्षित आवागमन करना मुश्किल हो रहा है। उम्मीद यह की जा रही थी कि हॉकर्स जोन बन जाने के बाद सदर बाजार के हालात सुधरेंगे लेकिन ऐसा अब तक संभव नहीं हो सका है। यहां बता दें आठ महीने पहले नगर पालिका द्वारा 270 मीटर लंबे हॉकर्स जोन का निर्माण 72 लाख रुपए की लागत से कराया गया है। इसमें हाथ ठेला वालों के लिए अलग अलग सेक्टर बनवाए गए। इसके बाद हाथ ठेला वालों को इसमें जगह का आवंटन भी कर दिया गया। लेकिन अब तक एक भी हाथ ठेला सदर बाजार में शिफ्ट नहीं हो सका है।

सभी ठेला पहले की तरह सदर बाजार में ही डिवाइडर के इर्द गिर्द लग रहे हैं। इन दिनों तो इन ठेला वालों के अलावा रंग, गुलाल और पिचकारी की दुकानें भी सज गई हैं। इससे आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सदर बाजार की सड़क पर पार्किंग
सदर बाजार में पिछले महीनों के डिवाइडर के दोनों ओर बाइक पार्किंग की व्यवस्था कराई गई थी यह तभी चली जब तक इसमें ठेले नहीं लगे। जब ठेले लगने लगे तब बाइक दुकानों के सामने लगने लगीं। एक ओर ठेले और दुकानें दूसरी ओर फुटपाथ के बाद बाइकों की कतार लगी होने से आने जाने वालाें को परेशानी हो रही है।
हॉकर्स जाेन का मनमाना उपयोग
हॉकर्स जोन में जगह आवंटित होने के बाद भी ठेले वालों के न पहुंचने से आसपास के कारोबारी इसका मनमाने तरीके से उपयोग कर रहे हंै। हॉकर्स जोन पूरा खाली होने से वहां पर बतासा बाजार के फर्नीचर कारोबारियों सहित अन्य व्यापारियों ने अपना सामान रखकर कब्जा जमाना शुरू कर दिया है।
शाम को शराबियों का जमावड़ा
शाम के वक्त हॉकर्स जोन में शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। यहां पर रात 12 बजे तक लोगाें को शराब पीते हुए देखा जा सकता है। अगर जल्द प्रशासन और नगर पालिका अधिकारियों के द्वारा इसमें हाथ ठेला शिफ्ट नहीं कराए गए तो यह इलाका असामाजिक तत्वों का जमावड़ा स्थल बना जाएगा।
त्योहार के बाद चलाएंगे मुहिम

  • सदर बाजार को व्यवस्थित कराए जाने की मुहिम होली के त्योहार के बाद चलाई जाएगी। हाथ ठेला वालों को भी हॉकर्स जोन में शिफ्ट कराया जाएगा। हाॅकर्स जोन में अगर कोई कब्जा कर रहा है तो वह भी हटवाया जाएगा। – सुरेंद्र कुमार शर्मा, सीएमओ, नपा भिंड

खबरें और भी हैं…



Source link