भरोसा दिलाकर ठगा: बैंक में पैसा जमा करने आए कारोबारी के 18 साल के बेटे से ठगी, बदमाश बोला – तुम्हारे पिता ने पैसे जमा करने भेजा है और ले गया 49000

भरोसा दिलाकर ठगा: बैंक में पैसा जमा करने आए कारोबारी के 18 साल के बेटे से ठगी, बदमाश बोला – तुम्हारे पिता ने पैसे जमा करने भेजा है और ले गया 49000


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया ठग का हुलिया।

बैंक में पैसा जमा करने गए जीएनटी मार्केट के एक व्यापारी के बेटे को झांसे में लेकर एक बदमाश ने 49 हजार रुपए की ठगी कर ली। व्यापारी पुत्र को बदमाश ने झांसे में लिया और कहा कि तुम्हारे पिता ने मुझे पैसे देने को भेजा है। फिर बदमाश ने युवक को रुपए जमा करवाने से रोका। बहाने से सागर ज्यूस तक भेजा औऱ फिर काउंटर से पैसे लेकर भाग गया। आरोपी का हुलिया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

मल्हारगंज टीआई प्रीतम सिंह चौहान के अनुसार 38 जे स्कीम नंबर 71, गुमाश्ता नगर में रहने वाले 18 वर्षीय पार्थ पिता कृति पटेल की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया है। फरियादी पार्थ बोला मैं पढ़ाई करता हूं। गुरुवार को मैं जीएनटी मार्केट से हमारी मेट्रो मार्केटिंग शॉप से 49000 रुपए लेकर एक्सिस बैंक इतावारिया बाजार पर जमा करने आया था। बैंक मे जैसे ही अन्दर गया वहां पर मुझे एक अज्ञात व्यक्ति मिला। मेरे पास आकर बोला की मैं आपके पापा कृति पटेल को जानता हूं। फिर उस व्यक्ति ने मुझे बोला की आपके पापा ने मुझे 45000 रुपए नकद जमा करने के लिए दिए हैं। उसने मुझे 45 हजार दिए। फिर मैं 49 हजार रुपए लेकर मैडम के पास पहुंचा। बोला कि ये पैसे जमा करना है। तभी आरोपी ने मुझे रोका।

बोला कि अभी इंट्री मत करवाओ। मैं आपको चैक और 3.50 लाख रुपए दे देता हूं। फिर फोन पर कहा कि तुम्हारे पापा से बात करता हूं। उसने फोन पर कुछ कहा, ऐसा लगा कि वह मेरे पापा से ही बात कर रहा है। फिर बोला कि चलो मेरे साथ। फिर वह मुझे बैंक के बाहर ले गया। मुझसे उसने 45 हजार बाहर लिए। बोला कि एक काम करो राजू पटेल नाम का व्यक्ति सागर ज्यूस के पास वाली आईसीआईसी बैंक में आएगा। वहां उससे पैसे और चेक ले लेना। उसकी बात मानते हुए मैं आईसीआईसी बैंक एमजी रोड पहुंचा। वहां बैंक में राजू पटेल नाम का व्यक्ति नहीं मिला फिर मैंने वहीं से अपने पापा को फोन लगाकर पूछा की ऐसा कोई फोन आपके पास आया था। एक आदमी साढ़े़ तीन लाख देने का बोल रहा था। सामने से पापा बोले कि ऐसा कोई फोन उन्हें नहीं आया औऱ ना ही उन्होंने किसी को भेजा है।

यह सुनकर मैं चौंक गया और तुरंत इतावरिया बाजार एक्सिस बैंक पहुंचा। वहां पर वो अज्ञात व्यक्ति नहीं मिला। फिर मैंने बैंक की कैशियर मैडम से कहा कि जो 49 हजार रुपए आपको दिए हैं, वो जमा करके रसीद दे दो। इस पर मैडम बोलीं की वो पैसे तो आपके साथ वाला ले गया। तुम्हारे जाते ही बोला कि पैसा अभी ज्यादा जमा करावना है, इसलिए इसे दे दो। मैडम बोली कि वो आपके साथ ही घूम रहा था, इसलिए उसे दे दिए। यह बात मैंने पापा को बताई। वे तत्काल थाने पहुंचे और बैंक के सीसीटीवी चेक करवाए। अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link