- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Crowd Was Overflowing In The Old Laxmiganj Market, The New Market Was Empty, Where Is The Officer
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शहर की बड़ी सब्जी मंडी लक्ष्मीगंज में है। जहां रोज सुबह 22 से 25 हजार लोग सब्जी लेने पहुंच जाते हैं। गुरुवार को इस मंडी परिसर के हालात भयावह थे। हजारों लोगों की भीड़ खरीदारी में व्यस्त थी। उन्हें न कोरोना का भय था, न डिस्टेंस मेंटेन करने की चिंता। उनमें से अधिकांश लोग मास्क भी नहीं पहने थे। इनकी मॉनिटरिंग के लिए प्रशासनिक अमला मौजूद नहीं था।
- 2.5 हेक्टेयर जमीन पर बनी है पुरानी मंडी, जिसमें बैठते हैं 700 से ज्यादा सब्जी कारोबारी।
प्रयास असफल
जिला प्रशासन, मंडी बोर्ड पिछले कई महीनों से शिफ्टिंग का प्रयास कर रहा है लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है।
- 08 हेक्टेयर में बनी नई सब्जी मंडी, जिसमें होना है शिफ्टिंग।
आगे क्या
कोरोना बढ़ता देख जिला प्रशासन ने शहर में अलग-अलग स्थानों पर छोटी मंडियों की व्यवस्था शुरू करने की तैयारी कर ली है। ऐसा होने पर लक्ष्मीगंज मंडी को बंद कर सब्जी कारोबारियों को क्षेत्रवार अनुमति दी जाएगी।