स्कूल खुलेंगे या नहीं: 1 अप्रैल से स्कूल खोलें या नहीं, बना हुआ है असमंजस, प्राइवेट स्कूलों ने ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों पैटर्न पर स्कूल खोलने की तैयारी

स्कूल खुलेंगे या नहीं: 1 अप्रैल से स्कूल खोलें या नहीं, बना हुआ है असमंजस, प्राइवेट स्कूलों ने ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों पैटर्न पर स्कूल खोलने की तैयारी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Whether Or Not To Open Schools From April 1, There Is Confusion, Private Schools Are Preparing To Open Schools On Both Online And Offline Patterns

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो- 1 अप्रैल से स्कूल ऑफलाइन खुलने की संभावना कम है, इसलिए ऑनलाइन क्लासेस ही चलेंगी

  • लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से 1 अप्रैल से स्कूल खुलना मुश्किल
  • स्कूल खुलते भी हैं तो अभिभावकों की स्वीकृति जरूरी होगी

साल 2021 के नए सेशन में स्कूल 1 अप्रैल से खुलेंगे या नहीं इसको लेकर स्कूल संचालकों में असमंजस है। स्कूल खोलने को लेकर कोई स्पष्ट आदेश नहीं है और न खोलने को लेकर भी कोई निर्देश नहीं है। ऐसे में प्राइवेट स्कूल प्रबंधन अलग दुविधा में हैं।अब इंतजार है तो शासन से स्कूल को लेकर गाइड लाइन जारी होने का। जिस तरह से प्रदेश सहित ग्वालियर में कोरोनो के केस बढ़ रहे हैं उससे फिलहाल ऑनलाइन ही स्कूल खुलने की संभावना है। ज्यादातर प्राइवेट स्कूल में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों पैटर्न पर स्कूल खोलने की तैयारी कर ली है।

प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ग्वालियर-चंबल अंचल भी इससे अछूता नहीं रहा है। ग्वालियर जिले में हर दिन के साथ कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ती जा रही है। लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते साल 2021 के शिक्षा सत्र की शुरूआत 1 अप्रैल से ऑफलाइन होने पर फिर से बादल मंडरा रहे हैं। क्योंकि साल 2020 में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते स्कूलों में ऑनलाइन ही पढ़ाई हुई है। नए साल 2021 की शुरूआत में कोरोना के केस कम आने पर लग रहा था कि 1 अप्रैल से नए शिक्षा सत्र की शुरूआत ऑफलाइन होगी। स्कूल शिक्षामंत्री ने मौखिक रूप से घोषणा भी की थी कि कक्षा 1 से 8 वीं तक के लिए स्कूल खुलेंगे और ऑफलाइन पढ़ाई होगी, लेकिन उसका लिखित कोई आदेश अभी तक नहीं आया है।

स्पष्ट नहीं आदेश

स्कूल खुलने को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट आदेश नहीं है, पर स्कूल न खोलने को लेकर भी कोई निर्देश नहीं है। यही कारण है कि स्कूल 1 अप्रैल से खुलेंगे या नहीं इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। प्राइवेट स्कूल संचालकों का कहना है कि जिस तरह से प्रदेश में कोरोना संक्रमण अचानक फैला है, स्कूल खुलने की संभावना कम ही नजर आ रही है। साथ ही सशर्त स्कूल खुलने की इजाजत मिल सकती है। जैसे अभिभावकों की मर्जी होगी तो ही वह अपने बच्चों को स्कूल भेजेंगे।

स्कूल संचालकों का कहना

-अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। स्कूल खोलने और न खोलने को लेकर आदेश साफ नहीं है। जिस तरह का माहौल है उसको देखते हुए हमने ऑनलइन और ऑफलाइन दोनों तरह से पढ़ाई की तैयारी कर ली है।

राहुल श्रीवास्तव, संचालक प्रगति विद्यापीठ,

अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन

  • स्कूल खोलने को लेकर तैयार हैं, लेकिन गाइड लाइन का इंतजार है। ऑनलाइल और ऑफलाइन पढ़ाई की तैयारी है। कोरोना गाइड लाइन का भी पालन किया जाएगा।

विवेक गुप्ता, संचालक विनस पब्लिक स्कूल

  • 1 अप्रैल से हम स्कूल ऑफलाइन नहीं खोलेंगे। अभी ऑनलाइन क्लासेस ही चलेंगी। क्योंकि स्कूलों को लेकर आदेश अभी स्पष्ट नहीं है। जून-जुलाई में कोरोना की स्थिति को देखने के बाद फैसला लिया जाएगा।

अनुज प्रधान, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, देहली पब्लिक स्कूल

  • अभी स्कूल खोलने को लेकर स्पष्ट आदेश नहीं है और न खोलने को लेकर भी कोई निर्देश नहीं है। हमारी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से स्कूल ओपन करने की तैयारी है। शासन स्कूल को लेकर जैसी गाइड लाइन बनाएगा हम उसी का पालन करेंगे।

मनोज शर्मा, संचालक आरएस कॉन्वेंट स्कूल

खबरें और भी हैं…



Source link