Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एम्बुलेंस से ग्वालियर ले जाते हुए मृतक के परिजन।
- होली की खरीदारी करके वापस लौट रहे थे गांव
- एक ही बाइक पर सवार थे तीन लोग, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
होली की खरीदारी करके वापस अपने गांव जा रहे चाचा-भतीजे की मौत सड़क हादसे में हो गई। यह हादसा असवार थाना क्षेत्र के चौरई के पास हुआ। हादसे की जानकारी लगते ही पीड़ित परिजन लहार सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सक ने जांच के दौरान दो लोगों को मृत घोषित किया। वहीं एक व्यक्ति को ग्वालियर रैफर किया। डॉक्टर के मृत घोषित करने के बाद भी परिजन एम्बुलेंस से तीनों को ग्वालियर उपचार के लिए ले गए।
लोटम पुरा निवासी जगदीश कुशवाह पुत्र रामप्रसाद कुशवाह (उम्र 65 वर्ष ) अपने भतीजे अजमेर कुशवाह पुत्र रामकिशन कुशवाह (उम्र 36 वर्ष ) तेजपाल कुशवाह पुत्र अजुद्दी कुशवाह (उम्र 48 वर्ष) के साथ एक बाइक पर सवार होकर लहार से वापस अपने गांव लौट रहे थे। यह तीनों ही होली के त्योहार की खरीदारी करने लहार आए थे। गुरुवार की शाम करीब आठ बजे लहार और चौरई के बीच में अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में मौके पर ही जगदीश कुशवाह व उसके भतीजे अजमेर कुशवाह की मौत हो गई। वहीं तेजपाल कुशवाह गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क हादसे के बाद राहगीरों ने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद लोटमपुरा से मृतक के परिजन आए और वे सीधे लहार सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।यहां चिकित्सकाें ने दो को मृत घोषित कर दिया तीसरे घायल को उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया। पीड़ित परिजन तीनों को ही एम्बुलेंस से उपचार के लिए ग्वालियर ले गए। ग्वालियर में घायल को एक निजी अस्तपताल में भर्ती कराया गया। वहीं मृतकों को वापस लेकर आए। मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया। असवार थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।