SIT को मिली सफलता: पाठक फॉर्म हाउस में हुई साढ़े 4 करोड़ की लूट का कुछ ही देर में खुलासा

SIT को मिली सफलता: पाठक फॉर्म हाउस में हुई साढ़े 4 करोड़ की लूट का कुछ ही देर में खुलासा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सतनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

घटना के बाद पूछताछ का फाइल फोटो

  • कोलगवां थाना क्षेत्र के शिवपुरवा मदरेह गांव की डकैती का मामला

पाठक परिवार के फॉर्म हाउस में हुई साढ़े चार करोड़ की डकैती के मामले में सतना पुलिस 3.30 बजे खुलासा करेगी। SP धर्मवीर सिंह यादव की मानें तो खुलासे के समय IG उमेश जोगा मौजूद रहेंगे, जो घटना के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालेंगे। डकैतों तक पहुचने में SIT को सफलता मिली है।

SIT टीम में CSP विजय बहादुर सिंह, कोलगवां थाना प्रभारी निरीक्षक DPS चौहान, बाबूपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश सिंह बघेल, सायबर सेल प्रभारी SI अजीत सिंह आदि शामिल थे। प्रारंभिक जानकारी में यह तथ्य सामने आया है कि नौकरों और परिवार से जुड़े लोगों से पूछताछ के बाद डकैतों तक पुलिस पहुंच सकी है।

सतना में 4 करोड़ की लूट:पूर्व मंत्री बृजेंद्रनाथ पाठक के भाई के फार्म हाउस पर केयर टेकर को बंधक बनाया; 3 करोड़ नकदी और 3 किलो सोने के जेवरात ले गए

MP में 4 करोड़ की डकैती में नया मोड़:100 एकड़ के फॉर्महाउस में कच्चे घर में छुपा रखा था 3 करोड़ कैश; टैक्स चोरी की आशंका, पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को भेजी जानकारी

खबरें और भी हैं…



Source link