Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
होशंगाबाद। हाॅकी टर्फ मैदान के पास फूटी पाइप लाइन को सुधारते कर्मचारी।
अमृत पेयजल याेजना की राॅ-वाटर पाइपलाइन अब तक फूट रही थी, लेकिन अब फटने लगी है। हाॅकी टर्फ मैदान में पाइपलाइन करीब 5 इंच तक फट गई। पाइपलाइन की मरम्मत के लिए जब खुदाई की गई ताे गड्ढा पूरी तरह से पानी से भर गया। पाइपलाइन सुधारने में नपा इंजीनियराें के पसीने छूट रहे हैं। टर्फ मैदान परिसर पर कीचड़ ही कीचड़ है। न्यास कॉलोनी क्षेत्र में नर्मदा पेयजल की राॅ-वाटर पाइपलाइन 5 दिन में दूसरी बार फूटी है। न्यास काॅलाेनी, सदरबाजार, काेठीबाजार और कालिका नगर में पाइपलाइन फूटी हाेने के कारण कई घराें में पेयजल की सप्लाई नहीं हाे पा रही है। शुक्रवार काे इसकी मरम्मत का काम शरू कराया गया है।
कमजाेर है पुरानी पाइपलाइन, नहीं झेल पा रही प्रेशर
पूर्व नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने बताया कि पुरानी पाइपलाइन नल-जल याेजना के तहत बिछाई गई थी। कमजोर होने के कारण दाे पंप के पानी का भी प्रेशर नहीं झेल पा रही है। इसके समाधान के लिए अमृत याेजना का जाे 3 से 4 कराेड़ रुपए बच रहा है उससे दूसरी पाइपलाइन बिछाई जा सकती है। नपा काे इसका प्रस्ताव बनना चाहिए। पुरानी पाइपलाइन गुणवत्तापूर्ण नहीं है इसलिए बार-बार फूट रही है।
ये हैं इनके जिम्मेदार
नगरपालिका
क्यों: शहर में कई जगह रॉ-वाटर पाइपलाइन फूट रही है। जाे पाइपलाइन फूटी है उसके माध्यम से फिल्टर प्लांट से शहीद पार्क स्थित पानी की टंकी में नर्मदा का जल पहुंचता है। वहीं उक्त टंकी से पानी सरस्वती नगर, ग्वालटाेली, रामलीला मैदान, आफिसर्स क्लब और मालाखेड़ी पुरानी पानी की टंकी पहुंचाया जाता है। पाइपलाइन नहीं सुधरने तक उक्त पानी टंकियाें से नर्मदा जल की सप्लाई नहीं हाे सकेगी।
माेटर से निकाल रहे गड्ढे से पानी : नपा
टर्फ मैदान में फूटी हुई पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य जारी है। गड्ढे में जाे पानी भरा है उसे माेटर लगाकर पहले खाली कराएंगे फिर इसकी मरम्मत हाेगी। रात काे भी मरम्मत कार्य जारी रहेगा। विकल्प के ताैर पर शहीद पार्क पानी की टंकी स्थित नलकूप पर 50 एचपी की माेटर लगा रखी है। इससे शहर की अन्य टंकियाें में पेयजल की सप्लाई कर आपूर्ति की जा रही है।
-महेंद्र ताेमर, प्रभारी इंजीनियर, पेयजल शाखा नपा