- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Can Celebrate Symbolic Holi Amid Lockdown, But Cannot Mobilize, Exemption In Ban On Milk Dairy, Food Shops And Petrol Pumps
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शनिवार रात 10 बजे से ही शहर के बाजार बंद होना शुरू हो गए थे अब यह सोमवार सुबह खुलेंगे
- होली के त्यौहार को देखते हुए लॉकडाउन में मामूली ढील दी गई है
- रविवार दोपहर 3 बजे तक रंगों व फूलों की दुकानें खुली रहेंगी
- रविवार को लॉकडाउनसे पहले शनिवा को बाजारों में रही भीड़
शनिवार रात 10 बजे से ग्वालियर के बाजार बंद हो गए हैं जो अब सोमवार सुबह 6 बजे खुलेंगे। रविवार पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा, लेकिन होली के त्यौहार को देखते हुए लॉकडाउन के प्रतिबंध में आंशिक छूट दी गई है। जैसे- दूध डेयरी की दुकाने, राशन की उचित मूल्य की दुकाने, खान-पान सेंटर और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। इतना ही नहीं रविवार दोपहर 3 बजे तक रंग, गुलाल व फूलों की दुकाने भी खोली जा सकेंगी। इसके अलावा पूरे शहर में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। जो दुकानों को प्रतिबंध में छूट है वहां कोविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
शनिवार रात से ही पुलिस सड़कों पर आ गई थी। रविवार दिन भर सड़कों पर चेकिंग और बिना कारण घूमने वालों की धरपकड़ की जाएगी। रविवार को लॉकडाउन से पहले शनिवार को बाजारों में आम दिनों की तुलना में ज्यादा भीड़ रही। लोगों ने शनिवार को ही त्यौहार की खरीदारी कर ली है।

शनिवार रात 10 बजे और पुलिस सड़कों पर बाजारों को बंद कराने निकल आई
यह रहेगा प्रतिबंध
लॉकडाउन की अवधि के दौरान सभी तरह की दैनिक गतिविधियां, सभी निजी एवं शासकीय संस्थाएं, दुकान, जिम, स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स, स्वीमिंग पूल, होटल, क्लब, गार्डन, अन्य दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही लॉकडाउन अवधि में शराब की दुकाने और बीयरबार व अहाते बंद रहेंगे। साथ ही त्यौहार पर होली, शब-ए-बारात, ईस्टर व ईद-उल-फितर पर कोई जुलूस, सम्मेलन आदि प्रतिबंधित रहेंगे।
यहां मिली प्रतिबंध से छूट
लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंध से इन्हें मिल सकती है छूट जैसे दूध एवं दवाई की दुकान तथा अस्पताल खुले रहेंगे। इसके साथ ही आवश्यक वस्तुओं के थोक परिवहन, औद्योगिक इकाइयों एवं उसके श्रमिकों और कर्मियों, औद्योगिक कच्चे माल तथा उत्पाद के परिवहन, बीमार व्यक्तियों के आने-जाने, बाहर से आने वाले ट्रक, डंपरों को तथा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैण्ड से आने एवं जाने की छूट रहेगी। साथ ही 31 मार्च तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे, लेकिन जो परीक्षाएं पहले से तय हैं वह होंगी।
लॉकडाउन और त्यौहार को लेकर प्रशासन-पुलिस सतर्क
होली के त्यौहार पर लोग लॉकडाउन के नियमों को तोड़कर कोरोना को बढ़ावा न दें इसके लिए भी सारे इंतजाम किए हैं। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा है कि सभी क्षेत्र के SDM को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में तैनात रहें। साथ ही SP ग्वालियर अमित सांघी ने कहा है कि त्यौहार को देखते हुए सभी ASP और CSP अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट रहेंगे।

रविवार को लॉकडाउन की घोषणा के बाद शनिवार बाजारों में भीड़ रही, लोगों ने बिना मास्क बेखौफ त्यौहार के लिए खरीदारी की
शनिवार को भी मिले हैं 62 संक्रमित
कोरोना संक्रमितों का बढ़ना लगातार जारी है। शनिवार को भी 1243 सैंपल में से 62 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। लगातार चौथा दिन है जब 60 से अधिक संक्रमित जिले में मिले हैं। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों को लेकर ही रविवार को लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है। शनिवार को एक्टिव केस बढ़कर 450 हो गए हैं। शनिवार को संक्रमित आने वाले ज्यादातर लोग खुद बाहर से आए हैं या महाराष्ट्र, इंदौर, भोपाल से आने वालों के संपर्क में आए हैं।
-
भोपाल में नाइट कर्फ्यू: आज रात 9 बजे से दुकानें बंद; अब मंगलवार सुबह 6 बजे के बाद ही खुल सकेंगी, पुलिस ने रात साढ़े 8 बजे से ही दुकानें बंद करने का अनाउंसमेंट शुरू किया
- कॉपी लिंक
शेयर
-
भोपाल में कोरोना इफेक्ट: शहर में 20 कंटेनमेंट जोन बनाए गए; हबीबगंज, शाहपुरा, कमला नगर, ऐशबाग, श्यामला हिल्स और बैरसिया में सबसे ज्यादा दो-दो बनाए गए
- कॉपी लिंक
शेयर
-
प्यार, पति और धोखा: 100 रुपए के स्टाम्प पर पत्नी बनाकर किया दुष्कर्म, गर्भवती हुई तो कराया अबॉर्शन, गहने ऐंठ कर हुआ फरार
- कॉपी लिंक
शेयर
-
B. TECH के छात्र ने दी जान: घर पर बैठे-बैठे परेशान हो गया हूं, मेरी मौत के लिए कोई नहीं है जिम्मेदार, सुसाइड नोट लिखकर तालाब में लगा दी छलांग, मौत
- कॉपी लिंक
शेयर