Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मोरवानी फिल्टर प्लांट के पास धोलावड़ डेम से आ रही पुरानी पाइप लाइन फूट गई। मरम्मत में 14 घंटे लगे। पंप बंद रहने से गोशाला टंकी नहीं भर पाई। जिससे पानी नहीं बंट पाया। अब इन इलाकों में शनिवार को पानी दिया जाएगा। शनिवार वाले इलाकों में रविवार को पानी देंगे।
इन क्षेत्रों में आज बंटेगा : धानमंडी, भुट्टा बाजार, लोहार रोड, चौमुखी पुल, नौलाई पुरा, शहर सराय, डालू मोदी बाजार, नीमचौक, मोमिनपुरा, हाट रोड, वेदव्यास काॅलोनी, गाेशाला रोड, राजेंद्र नगर, सिंधी कॉलोनी, पटेल कॉलोनी, सुभाष नगर आदि।
इन इलाकों में रविवार को सप्लाई : सैनिक कॉलोनी, टीचर कॉलोनी, बाजना बस स्टैंड, बोहरा बाखल, घास बाजार, चौमुखी पुल, कसारा बाजार, टाटा नगर, दीनदयाल नगर, सिलावटों का वास, गवली मोहल्ला, खान बावड़ी, पोरवाड़ों का वास, ओझा खाली आदि।