- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs England ODI Series Virat Kohli Sunil Gavaskar On Indian Fast Bowler Prasidh Krishna For Test
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पुणे11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ फास्ट बॉलर प्रसिद्ध कृष्णा। इंग्लैंड के खिलाफ 2 वनडे में कृष्णा ने 6 विकेट लिए।
इंग्लैंड ने 3 वनडे की सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेट से हराया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 66 रन की पारी खेली थी। मैच के बाद विराट ने कहा कि वे शतक के लिए नहीं खेलते हैं। उनके लिए टीम की जीत जरूरी होती है। इसके इतर पूर्व लीजेंड सुनील गावस्कर ने कहा कि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को जसप्रीत बुमराह की तरह टेस्ट में भी जगह मिलनी चाहिए।
गावस्कर ने चैनल के लिए कमेंट्री करते हुए कहा कि इंडियन सिलेक्शन कमेटी को कृष्णा के बारे में विचार करना चाहिए। इस तेज गेंदबाज को रेड बॉल (टेस्ट) मैच भी खिलाना चाहिए। ठीक उसी तरह जैसे जसप्रीत बुमराह को टी-20 और वनडे के बाद टेस्ट में मौका दिया गया था। अब बुमराह टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज बन गए हैं। कृष्णा अपनी पेस और सीम बॉलिंग के कारण टेस्ट में बेहतरीन बॉलर शाबित हो सकते हैं।
बॉलिंग में हमें सुधार की जरूरत
मैच के बाद कृष्णा ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मैच में मेरी शुरुआत शानदार हो। मैं नई बॉल से अपने खेल में सुधार करना चाहता हूं। मैं खराब बॉल कम से कम करना चाहता हूं ताकि मेरी बॉल पर ज्यादा रन न बनें। फास्ट बॉलर ने कहा कि हम नकार नहीं सकते कि हमने खराब गेंदबाजी की। इसमें हमें सुधार की जरूरत है। हालांकि, सच्चाई यह भी है कि इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए हमला किया, जिससे हम ठीक तरीके से निपट नहीं सके।
सीरीज के पहले वनडे से कृष्णा ने डेब्यू किया
कृष्णा ने सीरीज के पहले वनडे से डेब्यू किया। वे डेब्यू वनडे में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बॉलर भी बने। उनकी कमजोरी है कि वे नई बॉल से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते। डेब्यू वनडे में भी उन्होंने पहले स्पेल में जमकर रन लुटाए थे। दूसरे मुकाबले में भी यही हुआ। हालांकि, अपने दूसरे या तीसरे स्पेल में कृष्णा ने दोनों मैच में वापसी की और लगातार 2-2 विकेट भी लिए।