- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- The Class Student Said Sir Beaten Four Children For Not Becoming A Question Of Mathematics, Teacher’s Argument: Scared And Scolded For Not Doing Homework.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शिक्षक की पिटाई से छात्र की पीठ इस तरह लाल हो गई थी। (फाइल फोटो)
- मालथौन ब्लॉक के बीकोरकलां हाईस्कूल में छात्र को पीटने का मामला, शिक्षा अधिकारी ने अतिथि शिक्षक को पद से हटाया
जिले के मालथौन ब्लॉक के बीकोरकलां हाईस्कूल में नौवीं के छात्र की पिटाई करने वाले अतिथि शिक्षक को शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए पद से हटा दिया है। शिकायत मिलते ही मामले में विभागीय जांच की गई। जांच में कक्षा के विद्यार्थियों के बयान लिए गए। बयानों में नौवीं कक्षा के आठ छात्र-छात्राओं ने कहा सरनाम सर कक्षा में गणित पढ़ाते थे। 23 मार्च को उन्होंंने बच्चों से गणित के सवाल पूछे। इसमें चार बच्चे सवालों का जवाब नहीं दे पाए। इसी बात को लेकर सरनाम सर ने सतीश, रामक्रेश, ऋषि और मोहन की पिटाई की थी।
सर ने सभी चारों बच्चों को बराबर-बराबर मारा। गाल पर थप्पड़ और पीठ व हाथ पर मारा था। वहीं अतिथि शिक्षक सरनाम लोधी ने जांच के दौरान अपने कथन में तर्क देते हुए कहा कि कक्षा में गणित विषय का होमवर्क नहीं करने पर उक्त बच्चों को डराया और डांटा था। होमवर्क प्रतिदिन करके आने की बात कही थी। मेरे द्वारा जैसा वह कह रहा है वह नहीं किया गया है। मामले में जांच करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ठाकुर के आदेश पर स्कूल के प्राचार्य अनवर खान ने अतिथि शिक्षक को पद से हटा दिया।
पिटाई के बाद छात्र ने की थी शिक्षक की शिकायत
बीकोरकलां स्थित हाईस्कूल में चीरारू निवासी सतीश पिता बलराम अहिरवार कक्षा नौवीं की पढ़ाई कर रहा है। 23 मार्च को सतीश स्कूल पहुंचा। इसी दौरान अतिथि शिक्षक सरनाम लोधी ने स्कूल नहीं आने की बात को लेकर सतीश की पिटाई की। अतिथि शिक्षक ने सतीश को इतना पीटा की कक्षा में मौजूद अन्य बच्चें डर गए। घटनाक्रम में छात्र के पिता बलराम ने स्कूल पहुंचकर मामले की शिकायत की। वहीं विशेष किशोर इकाई में भी शिकायत की थी। इसके बाद मामला उजागर हुआ और जांच शुरू की गई थी। वहीं मामले में अन्य बच्चों ने शिकायत नहीं की थी लेकिन जांच के दौरान मारपीट की बात कही।