- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- The Student Was Stopped In The Name Of Extra Class And The Teacher Molested, The Student Escaped After The Arrival Of Two Students, The Officer In The Accused Teacher’s Organization Also
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सतना11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर एक छात्रा को शिक्षक ने रोक लिया। इसके बाद वह उससे छेड़छाड़ करने लगा। दो छात्र के अचानक आ जाने के बाद छात्रा वहां से बचकर निकली। आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी शिक्षक संगठन में पदाधिकारी भी है।
पुलिस के मुताबिक मैहर के उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक विनोद तिवारी के खिलाफ अपने स्कूल की एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया है। उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 11वीं की 16 वर्षीय छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई है कि 24 मार्च को शिक्षक विनोद तिवारी ने क्लास रूम के अंदर उसका हाथ पकड़ कर बुरी नियत से अपनी तरफ खींचा और अश्लील हरकतें करने लगा। इसी बीच क्लास रूम में दो अन्य छात्र अपना बस्ता लेने आ गए और छात्रा किसी तरह अपना हाथ छुड़ाकर क्लास से भाग निकली। पुलिस ने बताया कि अंग्रेजी का पीरियड खत्म होने के बाद दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर लंच हो गया था। सभी बच्चे लंच करने निकल गए थे लेकिन शिक्षक ने छात्रा को यह कह कर क्लास में ही रोक लिया था कि उसके पिता ने एक्स्ट्रा क्लास लेने को कहा है। छात्रा ने स्कूल के क्लास रूम में हुई घटना की जानकारी अपने माता – पिता को दी और फिर उनके साथ थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। मैहर पुलिस ने आरोपी शिक्षक विनोद तिवारी के खिलाफ धारा 354 आईपीसी तथा लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 9 ,10 के तहत केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि आरोपी शिक्षक मप्र शिक्षक कांग्रेस का मैहर ब्लॉक अध्यक्ष है।