नजदीक शुरू होना है उससे पहले बाधा: मदन महल रेलवे स्टेशन के नजदीक नालों की भूमि पर रेलवे ने किया दावा, प्रशासन कराएगा सीमांकन

नजदीक शुरू होना है उससे पहले बाधा: मदन महल रेलवे स्टेशन के नजदीक नालों की भूमि पर रेलवे ने किया दावा, प्रशासन कराएगा सीमांकन


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • केबल स्टे ब्रिज का काम इसी के नजदीक शुरू होना है उससे पहले बाधा, लोक निर्माण अधिकारियों का कहना है कि नाप होने से सब कुछ क्लियर हो जाएगा, हर तरह की शंका का समाधान होगा

दमोहनाका से मदन महल फ्लाईओवर का काम आरंभ हो गया, लेकिन इसी से जुड़े केबल स्टे ब्रिज का निर्माण कार्य अब भी दिखाई नहीं दे रहा है। मदन महल रेलवे स्टेशन के नजदीक जो नाले की भूमि है उसको लेकर समस्या सामने आ रही है। रेलवे का दावा है कि जितने भी नाले रेलवे स्टेशन के नजदीक से गुजरते हैं सभी भूमि उसी की है।

नाले की भूमि के करीब ही केबल स्टे ब्रिज का काम आरंभ होना है, जब तक यह क्लियर नहीं हो जाता है कि रेलवे की भूमि कहाँ तक है, तब तक इस केबल स्टे ब्रिज का काम शुरू नहीं हो सकता। लोक निर्माण विभाग ने रेलवे की भूमि कहाँ तक है, इसका आकलन करने के लिए जिला प्रशासन से मदद माँगी है। अब जल्द इस हिस्से की भूमि का सीमांकन किया जाएगा। गौरतलब है कि रेलवे ने मदन महल रेलवे स्टेशन के करीब केबल स्टे ब्रिज के निर्माण की अनुमति दे दी है, लेकिन इसके लिए उसने यह शर्त रखी है कि रेलवे की भूमि का उपयोग इस स्टे ब्रिज के निर्माण के लिए नहीं किया जाएगा। रेलवे की भूमि में कोई भी पिलर नहीं आएगा। लोक निर्माण विभाग के ईई गोपाल गुप्ता के अनुसार नाले की भूमि संबंधी जो समस्या है उसका समाधान जल्द होगा। केबल स्टे ब्रिज अपनी तय सीमा में बनकर तैयार होगा। नजूल विभाग के अधिकारी जल्द सीमांकन करेंगे।

स्टेशन के दोनों ओर नाले
मदन महल रेलवे स्टेशन के दोनों ही हिस्से में नाले हैं। प्रवेश द्वार में इस पार पुलिया के दोनों हिस्से में नाले हैं। इसी तरह लिंक रोड की ओर भी नाला है। उस पार साइकिल स्टेशन परिसर की दीवार से नाला लगा हुआ है। कहाँ तक रेलवे की भूमि इस हिस्से में हैं, अब इसका रिकॉर्ड निकालकर जाँच की जाएगी।

ऐसा बनना है केबल स्टे ब्रिज
केबल स्टे ब्रिज रेलवे स्टेशन के इस पार से उस पार तक बनाया जाएगा। इसकी कुल लंबाई करीब 385 मीटर की होगी। इस केबल स्टे ब्रिज की निर्माण लागत करीब 38 करोड़ है, इसको 36 माह की अवधि में ही बनाकर तैयार किया जाना है। मदन महल रेलवे स्टेशन के ऊपर से इस पार से उस पार तक यह ब्रिज जाएगा। शर्त के अनुसार इसमें किसी भी तरह से रेलवे की भूमि का उपयोग निर्माण में नहीं हो सकेगा।पी-2

खबरें और भी हैं…



Source link