भोपाल में आज के इवेंट्स: शहर में पहली बार आज होली चल समारोह नहीं निकलेगा, दिन में तपिश बढ़ेगी, अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक पहुंच सकता है; शहर में कब-क्या होगा, यहां पढ़ें

भोपाल में आज के इवेंट्स: शहर में पहली बार आज होली चल समारोह नहीं निकलेगा, दिन में तपिश बढ़ेगी, अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक पहुंच सकता है; शहर में कब-क्या होगा, यहां पढ़ें


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • For The First Time In The City, Holi Walking Ceremony Will Not Be Out Today, Heat Will Increase In The Day, The Maximum Temperature Can Reach 39 Degrees; When And What Will Happen In The City, Read Here

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

लॉक डाउन

-शासन द्वारा रविवार को घोषित लॉकडाउन है, लेकिन सोमवार को होली का अवकाश होने के कारण अघोषित लॉक डाउन रहेगा। कलेक्टर ने बिना किसी कारण के घर से बाहर निकलने पर रोक लगाई है।

-हिंदू उत्सव समिति ने 100 साल से भी ज्यादा समय से चला रहा होली चल समारोह रद्द कर दिया है। सोमवार को चल समारोह नहीं निकाला जाएगा।

-मुख्यमंत्री निवास में भी इस बार सार्वजनिक होली का कार्यक्रम नहीं होगा।

मौसम

-साफ एवं शुष्क। अधिकतम तापमान 39 डिग्री, न्यूनतम 19 डिग्री। हवा की गति 16 किमी प्रतिघंटा।

सुविधा

-प्रतापगढ़- भोपाल एक्सप्रेस में आज से शयनयन श्रेणी का एक कोच अतिरिक्त लगेगा। यह 17 अप्रैल तक लगेगा।

स्पोर्ट्स

-फेथ मैदान पर सीनियर डिविजन क्रिकेट टूर्नामेंट भोपाल बनाम ग्वालियर चार दिवसीय मैच का चौथा दिन। मध्यप्रदेश खेल अगादमी के खिलाड़ी आज मैच देखेंगे।

धार्मिक/सामाजिक
हिंदू उत्सव समिति द्वारा शहर के कई इलाकों में सुबह 6.15 बजे होलिका दहन का कार्यक्रम किया जाएगा।



Source link