कोरोना संक्रमण पर भारी पॉलिटिक्स: सभा में बोले CM- सभी लोग मॉस्क लगा लें और न हो तो गमछा बांध लें, मैं जब तक बोलूंगा मॉस्क नहीं लगाऊंगा

कोरोना संक्रमण पर भारी पॉलिटिक्स: सभा में बोले CM- सभी लोग मॉस्क लगा लें और न हो तो गमछा बांध लें, मैं जब तक बोलूंगा मॉस्क नहीं लगाऊंगा



  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • CM Said In The Meeting All The People Should Put On Masks And If Not, Then Tie The Game, I Will Not Put Masks Till I Speak

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर8 मिनट पहले

  • दमोह उपचुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी की नामांकन सभा में टूटे कोरोना गाइडलाइन के कायदे, भीड़ हुई जमा

संभाग में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। रोजाना नए कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण पर पॉलिटिक्स भारी पड़ती नजर आ रही है। मंगलवार को दमोह विधानसभा उपचुनाव के चलते भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह की नामांकन सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती नजर आई। सभा में लोगों की भीड़ से सामाजिक दूरी का उल्लंघन हुआ। वहीं ज्यादातर लोग मॉस्क नहीं लगाए थे। ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।

हालांकि सभा शुरू होने के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा में मौजूद सभी लोगों से मॉस्क लगाने की अपील की थी। उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण चल रहा है। इसलिए सभी लोग मॉस्क लगा लें। जिनके पास मॉस्क न हो वह गमछा बांध लें। वहीं सभा संबोधित करते हुए उन्होंंने कहा जब तक मैं बोलूंगा मॉस्क नहीं लगाऊंगा। उधर, भीड़ में कोरोना लाइडलाइन का पालन नहीं हो सका। यहां बता दें दमोह जिले में अब तक 3093 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। वहीं रोजोना नए मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में चुनाव के दौरान होने वाली जनसभाओं से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने का अंदेशा बना हुआ है।

इधर, सोशल मीडिया पर लोग राजनीतिक सभाओं में उमड़ रही भीड़ को देख कोरोना संक्रमण की सख्ती पर सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जहां चुनाव हैंं वहां कोरोना नहीं फैल रहा। भीड़ जमा की जा रही है। लेकिन जहां चुनाव नहीं हैं वहां कोरोना के नाम पर लोगों पर सख्ती की जा रही है।

फोटो- सभा में मौजूद लोगों की भीड़। सामाजिक दूरी का नहीं हुआ पालन।

खबरें और भी हैं…



Source link