पति ने छोड़ी शराब, बन गया टूटता रिश्ता: पति ने छोड़ी शराब, दो साल से अलग रह रही पत्नी ने वापस थामा हाथ, सास ने भी किया वादा अब कभी नहीं करेगी बेइज्जत

पति ने छोड़ी शराब, बन गया टूटता रिश्ता: पति ने छोड़ी शराब, दो साल से अलग रह रही पत्नी ने वापस थामा हाथ, सास ने भी किया वादा अब कभी नहीं करेगी बेइज्जत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Husband Gave Up Liquor, Wife Living Separately For Two Years, Held Back, Mother in law Also Promised That She Will Never Disrespect

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो- आपसी समझ और बातचीज से बच गया टूटता रिश्ता

  • परामर्श के बाद सुधरे हालात तो बिगड़ा रिश्ता बना
  • त्यौहार से पहले घर में आई रौनक

पति ने हमेशा के लिए शराब छोड़ने की कसम क्या खाई टूटने की कगार पर आ चुका रिश्ता फिर से बन गया। दो साल से अलग रह रही पत्नी ने अपने जीवन साथी का हाथ थामा और अपने ससुराल चली गई। साथ ही सास ने भी वादा किया कि वह बहू को फिर कभी बेइज्जत नहीं करेगी। दो साल पहले मारपीट और झगड़े के बाद पति-पत्नी दोनों अलग रह रहे थे। शनिवार को काउंसिलिंग के दौरान परामर्श करने वालों ने पति-पत्नी और दोनों परिवारों को आमने-सामने बैठाया। पहले दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाकर अपनी भड़ास निकाली उसके बाद जब बातचीत की तो एक-एक कर रिश्ते में लगी सारी गठानें खुलती चली गईं। आखिरकार युवती ने वापस साथ रहने और खुद को एक और मौका देने की बात सोची और आगे बढ़ी।

ग्वालियर शहर निवासी 25 वर्षीय वर्षा (बदला हुआ नाम) से पति राजेश (बदला हुआ नाम) शराब पीकर आए दिन मारपीट करता था। सास भी बात-बात पर बेइज्जत करती थी। प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने दो साल पहले घर छोड़ दिया। पति, सास-ससुर पर दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा का केस दर्ज करा दिया। यह केस दो साल से चल रहा था। वर्षा भी अलग रह रही थी। पति-सास, ससुर ने हाई कोर्ट में FIR निरस्त करने के लिए याचिका दायर की। पति का कहना था कि वह पत्नी को साथ रखना चाहता है। कोर्ट ने मामला काउंसिलिंग के लिए भेजा। पति-पत्नी, सास-ससुर को बिठाकर काउंसिलिंग की गई। पत्नी का कहना था कि यदि साथ रखना चाहता है तो शराब छोड़नी होगी। सास को अपना व्यवहार सुधारना होगा। लड़ती व झगड़ी है, उसे बंद करना होगा। वह पति से दूर रहना नहीं चाहती है। इसके बाद पति- सास, ससुर को बुलाया गया। चारों के बीच बैठकर बात कराई गई।

शराब छोड़ने की बात पर फिर मिल गए बिछड़े रिश्ते

पति ने काउंसलर के सामने शराब नहीं पीने की कसम खाई। भविष्य में कभी उसके साथ मारपीट नहीं करेगा ऐसा भी कहा। साथ ही सास ने भी वादा किया कि वह कभी बहू को परेशान नहीं करेगी। बात-बात पर मायके का कमेंट कर बहू को परेशान नहीं करेगी। इसके बाद वर्षा अपने पति और सास के साथ ससुराल जाने के लिए तैयार हो गई।

होली से एक दिन पहले घर पहुंची बहू

परामर्श के दौरान राजीनामा होने पर शनिवार शाम को वर्षा को उसका पति अपने साथ ससुराल ले गया। दो साल से जिस घर में रौनक नहीं थी उस घर में रंगों के त्यौहार से एक दिन पहले रौनक आ गई। अब पूरा परिवार खुश है। परामर्श टीम अगले 6 महीने तक दोनों के व्यवहार पर निगरानी रखेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link