Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विभाग ने बनाया व्यापारी के घर चालान , इनसेट में मृतक अब्दुल सकुर का फोटो
बिजली बिल इतना अधिक आया की एक कारोबारी की की सदमे में जान चली गई। विभाग द्वारा सिर्फ पांच सौ स्केवैयर फीट की मकान में एक लाख अठारह हजार रुपए का बिल थमा दिया। 25 मार्च को ग्रीन पार्क कालोनी में रहने वाली अब्दुल सकुर (53) की तबियत बिगड़ी, तो परिवार के लोग अस्पताल ले गए। डॉ ने कहा कि नहीं रहे। अब्दुल सकुर सब्जी कारोबारी थे और तालाबंदी के बाद से ही घर की हालत खराब हो चुकी थी। उनकी दो लड़की और एक लड़का है। एक लड़की की शादी हो चुकी है। ग्रीन पार्क कालोनी में पांच सौ स्केवैयर फीट के मकान में रहते हैं।
भाई अब्दुल जहूर (मुन्ना) ने बताया कि 25 फरवरी को बिजली अधिकारी जांच के लिए आए थे। बोले तुम्हारा बिजली का बिल कम आता है, मीटर में गड़बड़ी है, हम इसकी जांच करेंगे। वो मीटर निकालकर ले गए और स्मार्ट मीटर लगा दिया। उस मीटर की जांच रिपोर्ट आने के पहले ही 1 लाख 18 हजार रुपए का बिल थमा दिया और आरोप लगाया कि बिजली चोरी की जा रही थी। परिवार का कहना था कि बरसों से कभी चार सौ तो कभी पांच सौ रुपए बिल आता है, इतना बिल नहीं आता। सिरपुर झोन पर जब सकुर और उसके रिश्तेदार बात करने गए तो अफसरों ने जवाब दिया कि मीटर में छेद था। पचहत्तर हजार रुपए जमा करना पड़ेंगे नहीं तो जेल जाना पड़ सकता है। ये सुनते ही अब्दुल की तबियत बिगडऩे लगे। 15 मार्च को अल्टीमेटम दिया कि बिल जल्दी जमा करवा दो, मार्च अंत तक टारगेट पूरा करना है। ये सुनने के बाद सकुर की तबियत बिगड़ती चली गई और दस दिन बाद उनकी जान चली गई। परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि अफसरों की लापरवाही से ही घर के मुखिया की मौत हुई है।