- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Scams On Usurers In Ratlam District, Ratlam Police Are Making People Aware By Making Munadis
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सूदखोरों से परेशान लोग पहुंचे शिकायत करने।
शहर में सूदखोरों के गिरोह के खुलासे के बाद जिले में सूदखोरों के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। खास है, पुलिस अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अनाउंसमेंट करवाकर सूदखोरों के चंगुल में फंसे लोगों को शिकायत दर्ज करवाने की सूचना जारी कर रही है।
गौरतलब है कि जिले में सूदखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। इसके तहत सूदखोर दीपू टांक व उसके साथी 15 से 25% प्रतिमाह का ब्याज जरूरतमंद लोगों से वसूल रहे थे। इस सूदखोर गिरोह का गोरखधंधा शहर ही नहीं जिले के आसपास आदिवासी अंचलों में भी व्यापक रूप से फैला हुआ था ।
जिसके लिए बकायदा इन सूदखोरों ने मिनी फाइनेंस कंपनी खोल रखी थी। रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने रतलाम जिले में फल-फूल रहे सूदखोरी के धंधों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में मुनादी करवाकर अभियान की शुरुआत की है। सूदखोरों के आतंक से परेशान लोगों को आगे आकर शिकायत दर्ज करवाने की सूचना सभी थाना क्षेत्रों में मुनादी करवा कर दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने सूदखोरी से संबंधित शिकायतों की निष्पक्ष जांच के लिए 24 सदस्यों की एसआईटी का भी गठन किया है। रतलाम पुलिस की इस मुहिम को अब लोगों का समर्थन भी मिल रहा है। अनाउंसमेंट करवाए जाने के बाद सूदखोरों से परेशान लोगों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर शिकायत भी दर्ज करवाई है।