ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनने के बाद बड़ी बात कह दी (फोटो-पीटीआई)
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. श्रेयस अय्यर कंधे में चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह पंत को कमान सौंपी गई है. कप्तान बनते ही ऋषभ पंत ने बेहद अहम बात कही.
ऋषभ पंत ने कप्तान बनन के बाद कहा, ‘दिल्ली वो जगह है जहां मैं बड़ा हुआ और 6 साल पहले यहीं से मेरी आईपीएल यात्रा शुरू हुई. इस टीम का नेतृत्व करना मेरा सपना था. आज ये सपना पूरा हो गया है. मैं बेहद आभारी हूं कि टीम के मालिकों ने मुझे इस रोल के लायक समझा. बेहतरीन कोचिंग स्टाफ और गजब के सीनियर खिलाड़ियों के बीच मैं दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हूं.’
Rishabh Pant Captain: ऋषभ पंत बने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान, श्रेयस अय्यर टूर्नामेंट से बाहर
श्रेयस अय्यर बोले- पंत कप्तान बनने के हकदारचोट के चलते आईपीएल 2021 से बाहर हुए श्रेयस अय्यर ने ऋषभ पंत को कप्तान बनने पर बधाई दी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के नेतृत्व के लिए पंत बिलकुल सही खिलाड़ी हैं. श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘जब मुझे कंधे में चोट लगी थी तो दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल के इस सीजन के लिए एक लीडर की जरूरत थी और मुझे इसमें जरा भी शक नहीं है कि पंत इस काम के लिए बिलकुल सही शख्स हैं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं कि वो इस बेहतरीन टीम के साथ अच्छा प्रदर्शन करें. मुझे इस टीम की याद आएगी लेकिन मैं टीम का हौसला बढ़ाता रहूंगा.’