IPL 2021: घरेलू टीम से नहीं खेलने का अफसोस है चेतेश्वर पुजारा को, बोले-यह मेरे कंट्रोल में नहीं था

IPL 2021: घरेलू टीम से नहीं खेलने का अफसोस है चेतेश्वर पुजारा को, बोले-यह मेरे कंट्रोल में नहीं था


नई दिल्ली. चेतेश्वर पुजारा (cheteshwar pujara) को आज भी अपनी घरेलू टीम से नहीं खेलने का दुख है. आईपीएल (IPL 2021) के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने पुजारा को खरीदा है. हालांकि वे 2014 के बाद से लीग का कोई भी मैच नहीं खेल सके हैं. लीग के मौजूदा सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से हाेने जा रही है. ओपनिंग मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच होना है.

क्रिकबज से बात करते हुए चेतेश्वर पुजारा ने कहा, ‘टीम में नहीं चुने के बाद मैं निराश था. लेकिन यह मेरे कंट्रोल में नहीं था. यह अच्छा होता यदि मैच मैं टीम का हिस्सा होता. यह अब पुरानी बात हो गई है और मैं आगे बढ़ गया हूं.’ 2016 में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बैन होने के बाद गुजरात लॉयंस और पुणे को मौका मिला था. लॉयंस का होम ग्राउंड राजकोट था. पुजारा भी राजकोट के थे और इसके बाद भी उन्हें नहीं खरीदा गया था. पुजारा 2016 और 2017 दोनों सीजन में नहीं बिके थे. दूसरी ओर गुजरात ने यहीं एक और स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया था.

पुजारा ने टी20 लीग में एक अर्धशतक लगाया है

चेतेश्वर पुजारा ने आईपीएल में 30 मैच खेले हैं. 22 पारियों में 390 रन बनाए हैं और सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है. 33 साल के इस खिलाड़ी ने एक हफ्ते का क्वारंटाइन पूरा कर लिया है. चेन्नई ने मौजूदा समय में मुंबई को ट्रेनिंग बेस बनाया है, क्योंकि टीम को शुरुआत पांचों मैच मुंबई में ही खेलने हैं. टीम को पहले मैच में 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ना है. टीम पिछले सीजन में 7वें नंबर पर रही थी.यह भी पढ़ें: पूर्व चयनकर्ता शरणदीप सिंह ने कहा- टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित और धवन की ओपनिंग जोड़ी सर्वश्रेष्ठ

यह भी पढ़ें: IPL 2021: अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेनिंग करते दिखे, मिल सकता है डेब्यू का मौका

Chennai Super Kings Full Squad: महेंद्र सिंह धोनी, रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, सैम कर्रन, जोश हेजलवुड, इमरान ताहिर, फाफ डुप्लेसी, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, अंबाती रायडू, मिचेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, नारायण जगदीशन, केएल आसिफ, लुंगी एनगिडी, साई किशोर, मोइन अली, कृष्णप्पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा, के हरि निशांत.



Source link