IPL 2021: पंजाब किंग्स की नई जर्सी लॉन्च, जानिए क्या है खास

IPL 2021: पंजाब किंग्स की नई जर्सी लॉन्च, जानिए क्या है खास


नई दिल्ली. आईपीएल के इस सीजन में (IPL 2021) टीम का नाम बदलने के साथ ही पंजाब (Punjab Kings New Jersey) ने टीम की नई जर्सी भी लॉन्च कर दी. इस सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी जो जर्सी पहनेंगे उसकी डिजाइन थोड़ी अलग है. पहले की तरह जर्सी का रंग तो लाल ही होगा, लेकिन उस पर गोल्डन रंग की धारियां नजर आएंगी. फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका वीडियो जारी किया. इसमें टीम के कप्तान केएल राहुल(KL Rahul) का नाम लिखी एक जर्सी दिखाई गई है. जर्सी के बाएं हिस्से पर ऊपर की तरफ टीम का नया लोगो दिया गया है. इसके भीतर टीम का नाम लिखा हुआ है और दहाड़ लगाते शेर की तस्वीर भी है. इस बार जर्सी के कॉलर और कंधे पर गोल्डन रंग का पट्टा है. पुरानी जर्सी में जो लोगो था, उसमें दो शेर नजर आते थे.

जर्सी के अलावा पंजाब टीम के बल्लेबाज इस सीजन में गोल्डन रंग का हेलमेट पहने नजर आएंगे. टीम की नई जर्सी पहली बार 12 अप्रैल को मैदान पर नजर आएगी. इस दिन पंजाब लीग में अपना पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. आईपीएल का पिछला सीजन पंजाब के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा था. टूर्नामेंट की शुरुआत में टीम के खेल में निरंतरता नजर नहीं आई. उसे इसका खामियाजा उठाना पड़ा और टीम छठे स्थान पर रही. वो भी उस सूरत में जब उसने लीग के बीच में लगातार पांच मैच जीते और कप्तान केएल राहुल को ऑरेंज कैप मिली थी. इसके बावजूद टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी.

आईपीएल से पहले पंजाब के कप्तान केएल राहुल फॉर्म में लौटेटीम के लिए अच्छी बात है कि आईपीएल से ठीक पहले कप्तान केएल राहुल फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा 177 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 88 से ज्यादा का रहा था. उन्होंने सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया था. इस बार टीम ने अपने पुराने नाम किंग्स इलेवन पंजाब को भी बदलकर पंजाब किंग्स कर दिया है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम के लिए ये बदलाव किस्मत बदलने वाला होता है या नहीं.

यह भी पढ़ें: तिषारा परेरा ने 6 गेंद पर 6 छक्के लगाए, ऐसा करने वाले श्रीलंका के पहले क्रिकेटर

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी कोरोना से प्रभावित, गेंदबाजों को होगा बड़ा नुकसान

Kings XI Punjab Full Squad: केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोल्‍स पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्‍मद शमी, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नलकांदे, रवि बिश्‍नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, इशान पोरेल, डेविड मलान, जाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, राइली मेरिडिथ, मोइजेज हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन और सौरभ कुमार





Source link