- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Today, Vaccines Will Be Installed At 146 Centers, Will Also Be Able To Be Installed In 22 Private Hospitals Of The City
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बुधवार काे जिले में 146 केंद्राें पर टीके लगाए जाएंगे। इनमें 47 केंद्रों पर को-वैक्सीन और 99 केंद्रों पर कोविशील्ड के टीके लगेंगे। जिला पंचायत सीईओ किशोर कन्याल ने बताया कि बुधवार को 45 से 59 वर्ष के चिह्नित गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को टीका लगाया जाएगा।
1 अप्रैल से टीकाकरण के निर्धारित दिवस सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को 45 से 59 वर्ष के सभी व्यक्तियों को तथा 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को कोविड से बचाव का टीका लगाया जाएगा। प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपए देना होंगे। जबकि सरकारी अस्पताल में टीकाकरण नि:शुल्क होगा।
गौरतलब है कि शहर में 18 दिन बाद 12 मार्च ग्वालियर काे काेविशील्ड और काे-वैक्सीन के करीब 64360 डाेज मिल गए हैं। मंगलवार काे भाेपाल से वैक्सीन की जाे खेप आई, उसमें से ग्वालियर काे काेविशील्ड के 59400 और काे-वैक्सीन के 4960 डाेज मिले हैं। कुल 1 लाख 74 हजार 500 डाेज काेविशील्ड काे ग्वालियर भेजा गया था। इन्हें ग्वालियर के अलावा अंचल के अन्य जिलाें काे बांट दिया गया।
यहां करें संपर्क
सीएमएचओ डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि कोविड से संबंधित समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 1075 एवं दूरभाष केन्द्र 0751-2646605, 2646606, 2646607, 2646608 पर संपर्क कर सकते हैं।