रफ़्तार का कहर: सड़क हादसे में दम्पति की मौत , ट्रक ने दोनों को रोंदा ..सडक पर थर शरीर के अवशेष,सीसीटीवी में घटना कैद

रफ़्तार का कहर: सड़क हादसे में दम्पति की मौत , ट्रक ने दोनों को रोंदा ..सडक पर थर शरीर के अवशेष,सीसीटीवी में घटना कैद


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • The Couple Died In A Road Accident, The Truck Left Both Of Them With The Remains Of A Dead Body On The Road, The Incident Was Captured In CCTV

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हादसे में मृतक श्याम और प्रेमाबाई

शहर के समीप राऊ स्थित गोल चौराहा पर बुधवार दोपहर एक दर्दनाक में तेज रफ्तार ट्रक ने दंपति को रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक दंपति को करीब 00 फीट तक घसीटते हुए ले गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

राऊ पुलिस के मुताबिक कोदरिया में रहने वाला किसान श्याम पुत्र गिरधारीलाल मुकाती अपनी मोटर साइकल से पत्नी प्रेमाबाई के साथ इंदौर की ओर आ रहा था। जब वह गोल चौराहा के समीप पहुंचा था कि पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। तेज रफ्तार ट्रक दोनों को करीब 100 फीट तक घसीटते हुए ले गया। जिससे पति और पत्नी के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। इस हादसे को जिसने भी देखा, वह सहम गया। घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची और किसान की पहचान के बाद उसके स्वजन से संपर्क किया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।

ट्रक ने दोनों बाइक सवार दम्पति को रौंदा

ट्रक ने दोनों बाइक सवार दम्पति को रौंदा

खबरें और भी हैं…



Source link