वर्दी की आड़ में गुंडई: पुलिसकर्मियाें ने रेलवेकर्मी को थाने में लात-घूंसों और लाठियों से पीटा, शिकायत करने थाने गए तो टीआई बोले- घटना दो दिन पुरानी

वर्दी की आड़ में गुंडई: पुलिसकर्मियाें ने रेलवेकर्मी को थाने में लात-घूंसों और लाठियों से पीटा, शिकायत करने थाने गए तो टीआई बोले- घटना दो दिन पुरानी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Constable Amar, Amit, Nitin And Dipendra Were Brutally Beaten Up Without Taking CCTV Cameras In The Corner Of The Police Station, The Victim Railway Employee Reached Kotwali With Samajjan, TI Banwarilal Said: Incident Two Days Old

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इस तरह पुलिस ने रेलवे कर्मचारी को पीटा। उसके शरीर पर निशान बन गए।

  • होली पर माता-पिता से मिलने गया था शिवपुरम कॉलोनी
  • युवक का आरोप- पुलिसकर्मियों ने छह घंटे तक थाने में रख आधी रात छोड़ा

सख्ती के नाम पर खंडवा पुलिस की गुंडई सामने आई है। शहर कोतवाली के चार आरक्षकों ने एक युवक को थाने लाकर लात-घूंसों और लाठियों से जमकर पीटा। करीब छह घंटे बाद आधी रात को उसे छोड़ दिया। युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने पर पुलिसकर्मियाें से समझाने की कोशिश की थी। मामले में बुधवार को युवक समाजजनों के साथ मिलकर थाने शिकायत करने पहुंचा, तो यहां टीआई का जवाब भी गैरजिम्मेदाराना रहा। उन्होंने कहा कि घटना दो दिन पुरानी है। सीसीटीवी दिखवाएंगे।

युवक के चेहरे पर भी निशान दिख रहे हैं।

युवक के चेहरे पर भी निशान दिख रहे हैं।

शिवपुरम कॉलोनी के रहने वाले रूपेश सालुंके (36) सोमवार को धुलेंडी के दिन अपने माता-पिता और रिश्तेदारों से मिलने टपाल चाल गया था। रूपेश का कहना है कि यहां शहर कोतवाली के आरक्षक अमर प्रजापति, अमित यादव, नितिन विश्वकर्मा और दीपेंद्र सिंह वहां किसी बात पर महिलाओं से अभद्र व्यवहार कर रहे थे। इस पर रूपेश ने पुलिसकर्मियों को समझाने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों को ये नागवार गुजरा। वे उसे पीटते हुए थाने ले गए। कि थाने में भी पुलिसकर्मियों ने करीब छह घंटे तक उसे थाने में रखा।

बार-बार लगातार रहा गुहार

रूपेश का आरोप है थाने में पुलिसकर्मियों ने उसे लात-घूंसों और लाठियों से जमकर पिटाई की। वह बार-बार अपना गुनाह पूछता रहा, लेकिन पुलिसकर्मी उसे बेरहमी से पीटते रहे। उसने ये भी कहा कि पैर में रॉड डली है। हॉर्निया का ऑपरेशन हो चुका है। फिर भी पुलिसकर्मियों को दया नहीं आई। करीब छह घंटे बाद आधी रात को उसे छोड़ दिया गया।

शिकायत पर टीआई ने टरकाया

डर और दर्द के कारण उसने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। बाद में घरवालों को पता चला, तो समाजजनों और परिवार वालों के साथ बुधवार को टीआई से शिकायत करने थाने पहुंचा। यहां टीआई को अपने शरीर पर बने घाव भी दिखाए। टीआई बनवारी लाल ने पहले तो मामले से पल्ला झाड़ा। इसके बाद कहा कि घटना दो दिन पुरानी है। सीसीटीवी खंगालेंगे। जांच कराएंगे।

शिकायत करने लोग बुधवार को थाने पहुंचे।

शिकायत करने लोग बुधवार को थाने पहुंचे।

खबरें और भी हैं…



Source link