सुरेश रैना का ऋषभ पंत पर बड़ा बयान, किए मुश्किल दिन याद (फोटो-सुरेश रैना इंस्टाग्राम)
सुरेश रैना (Suresh Raina) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जमकर तारीफ की, कहा-ऐसे खिलाड़ी को पूरी आजादी देनी जरूरी. रैना ने पंत के पुराने दिनों को भी याद किया.
सुरेश रैना ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि वर्ल्ड कप 2019 के बाद कोई भी ऋषभ पंत को मंदिर का घंटा समझ बजाकर जा रहा था. सुरेश रैना ने कहा कि पंत जैसे बल्लेबाज को कप्तान का समर्थन मिलना बहुत जरूरी है. वो एक स्ट्रोक प्लेयर हैं और उन्हें खुलकर खेलने की आजादी मिलनी चाहिए. सुरेश रैना ने ये भी कहा कि पंत टीम इंडिया में कम से कम 10-15 सालों तक खेलेंगे.
IPL 2021 से पहले फिन एलेन का धमाका, 29 गेंदों में 71 रन ठोक दिलाई न्यूजीलैंड को जीत
सुरेश रैना ने की पंत की तारीफ‘ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही ऐसा लग रहा है कि पंत हर पारी में धमाका करेंगे. जैक लीच के खिलाफ तो ऐसा लगा कि वो हर गेंद पर छक्का लगा सकते हैं. पंत जैसे स्ट्रोक प्लेयर के लिए आपको खुलकर खेलने की आजादी देनी होती है. कभी-कभी वो बड़े शॉट खेलते हुए आउट भी होंगे. आपको पंत का समर्थन करना होगा.’ सुरेश रैना ने आगे कहा, ‘ब्रायन लारा कहते थे कि जब समय अच्छा होता है तो पंत जैसे खिलाड़ी काफी रन बनाते हैं लेकिन जब मुश्किल दौर चल रहा होता है तो आपको उसके रनों से खिलाड़ी की काबिलियत याद रखनी चाहिए. विराट कोहली से पंत को पूरा समर्थन मिल रहा है. पंत अगले 10-15 सालों तक टीम इंडिया में रहने वाले हैं.’