ड्राइव इन कोरोना टेस्ट फेसिलिटी: विदेशो की तर्ज पर कोरोना जांच ,अपनी गाड़ी के अंदर बैठे ही इंदौर में हो रही है कोरोना टेस्ट

ड्राइव इन कोरोना टेस्ट फेसिलिटी: विदेशो की तर्ज पर कोरोना जांच ,अपनी गाड़ी के अंदर बैठे ही इंदौर में हो रही है कोरोना टेस्ट


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Corona Test On The Lines Of Foreigners, Corona Test Is Being Done In Indore While Sitting Inside Your Car.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

गाड़ी के अंदर से ही सेम्पल लेते डॉ

कार की यह लंबी कतारें किसी ट्रैफिक जाम की नहीं किसी रेस्टोरेंट के बाहर के नहीं लेकिन हम आपको बताएं कि यह कार में इंतजार कोरोना टेस्ट के लिए किया जा रहा है तो सुनकर आपको आश्चर्य होगा।

चार पहिया वाहन में बैठे-बैठे आप फिल्म का लुत्फ़ उठा सकते हैं ।और अपनी गाड़ी में बैठे बैठे ही पिज़्ज़ा बर्गर भी आर्डर कर सकते हैं। लेकिन यदि हम आपको बताएं कि वैश्विक महामारी कोरोना का टेस्ट आपकी गाड़ी के अंदर आकर ही डॉक्टर कर रहे हैं तो सुनने में थोडा अजीब लगेगा । लेकिन इंदौर की एक निजी लेब यह सुविधा दे रही है।

लेकिन यह सही है इंदौर की एक निजी लैब द्वारा कोविड संक्रमितों की जांच की जा ही है। जांच के लिए अपनी गाड़ी के अंदर बैठे ही इंदौर में हो रही है कोरोनावायरस दे रही हैं। यहां लोग जांच करवाने पहुंचते हैं और कार में ही लैब के स्वास्थ्य कर्मी उनका आरटीपीसीआर का सैंपल लेते हैं, रजिस्ट्रेशन करते हैं। बढ़ते संक्रमण के बीच रोज रेसकोर्स रोड पर इस तरह की जांच करवाने के लिए कारों के कतारें लगी रहती हैं।

केम्पस में अपनी गाडियों में बैठे इंतजार करते हुए

केम्पस में अपनी गाडियों में बैठे इंतजार करते हुए

निजी लैब संचालक का मानना है कि संक्रमण के चलते अधिक भीड़ ना हो और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो सके इसके लिए लैब द्वारा एक खाली स्थान को चयनित किया गया है यहां पर जिसे भी अपनी जांच कराना है वह अपने चार पहिया वाहन में आएगा और कर्मचारियों द्वारा उसे फॉर्म गाड़ी के अंदर ही दिया जाएगा और उसकी जांच भी गाड़ी के अंदर से ही की जा रही है सैंपल भी अंदर से लिए जा रहा है जिससे कि डॉक्टर और मरीज दोनों संक्रमित ना हो और दोनों ही दूर दूर रह सके।

खबरें और भी हैं…



Source link