- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- The Son Of A Railway Officer Killed A Man With A Knife, Said To Stare At The Exit From The Street, So He Killed
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बागसेवनिया इलाके में एक युवक ने गली से निकलने पर घूरने की मामूली बात पर पड़ोसी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
- बागसेवनिया थाना पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी
राजधानी के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने घर के सामने खड़े शख्स पर चाकू से ताबड़तोड़ वार हत्या कर दी। दोनों ही कृष्णा आर्केट कॉलोनी में रहते थे। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके गली से निकलने पर मृतक घूरता था, इसलिए हमला किया। मृतक की पहचान अनिल शिंदे (42) निवासी कृष्णा आर्केट के रूप में हुई है। वहीं, आरोपी की पहचान हितेश सरिया (24) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को रात को ही गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनिल शिंदे (42) कृष्णा आर्केट बागसेवनिया में परिवार के साथ रहते थे। कृष्णा आर्केट में ही हितेश सरिया भी रहता था। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। हितेश के पिता रेलवेे में इंजीनियर है। वह इटारसी में पदस्थ है। गुरुवार रात 11 बजे हितेश ने अनिल शिंदे पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू अनिल के हाथ, सीने और पीठ में लगा। शोर शराबा सुनकर घर के लोगाें के साथ पड़ोसी भी बाहर आए, जिनको देखकर हितेश भागने लगा। इस बीच चाकू के सामने का भाग अनिल की पीठ में ही रह गया और हैंडल हितेश के हाथ में आ गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पड़ोसियों की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी हितेश को देररात ही गिरफ्तार कर लिया। हितेश ने पूछताछ में बताया कि अनिल उसे गली से निकलने पर घूरता था। इसलिए उसे मार दिया। पुलिस के अनुसार उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। वह ठीक से कोई जवाब नहीं दे रहा है। उसने चाकू का हैंडल नाले में फेंकने की जानकारी दी है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच कर दी है।